menu-icon
India Daily

Adhira First Look Out: अधीरा का पहला लुक आउट, कल्याण दसारी और एसजे सूर्या का धांसू अवतार देखकर दंग रह जाएंगे आप!

Adhira First Look Out: शरण कोप्पिसेट्टी की डायरेक्टेड फिल्म अधीरा का पहला लुक जारी हो गया है. कल्याण दसारी और एसजे सूर्या के दमदार किरदारों ने दर्शकों में रोमांच और जिज्ञासा बढ़ा दी है. पोस्टर ने इस फिल्म को सुपरहीरो सिनेमैटिक यूनिवर्स में एक नई पहचान देने का वादा किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Adhira First Look Out
Courtesy: Instagram

Adhira First Look Out: आरकेडी स्टूडियोज़ ने अधीरा का पहला लुक जारी किया है, जिसे देखकर दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है. पोस्टर में एक विशाल ज्वालामुखी फटता हुआ दिखाई देता है, जिसकी लपटें अंधेरे और तूफानी आकाश में फैल रही हैं. इस अफरा-तफरी के बीच एसजे सूर्या का रौद्र रूप सामने आता है. आदिवासी कवच और बैल जैसे सींगों के साथ उनका लुक उन्हें एक भयावह राक्षस जैसा दिखाता है. उनके सामने घुटनों के बल बैठे कल्याण दसारी का दृढ़ संकल्प और निडरता साफ झलकती है. उनकी आंखों में अडिग आत्मविश्वास और साहस नजर आता है, जो इस टकराव को और भी दिलचस्प बना देता है.

अधीरा का डायरेक्शन शरण कोप्पिसेट्टी ने किया है. यह फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है और एक नए सुपरहीरो की एंट्री करवाने जा रही है. फिल्म का निर्माण रिवाज रमेश दुग्गल ने किया है, जबकि आरके दुग्गल इसे प्रस्तुत कर रहे हैं. आरकेडी स्टूडियोज़ का यह प्रोजेक्ट न सिर्फ तेलुगु इंडस्ट्री बल्कि पैन इंडिया दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

कल्याण दसारी की धमाकेदार शुरुआत

अधीरा कल्याण दसारी की पहली फिल्म है. वे इस फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि कल्याण दसारी पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय हैं. उन्होंने सुजीत निर्देशित दे कॉल हिम ओजी का निर्माण किया है. कल्याण दसारी की इस डेब्यू फिल्म से जुड़ी उम्मीदें बेहद ऊंची हैं. उनका सुपरहीरो अवतार और गहन अभिव्यक्ति इस बात का संकेत है कि वे बड़े पर्दे पर एक प्रभावशाली एंट्री करने के लिए तैयार हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sumit Kadel (@sumitkadelofficial)

एसजे सूर्या का अनोखा लुक

एसजे सूर्या साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर हैं. इस फिल्म में उनका नया और भयावह लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. आदिवासी कवच और सींगों के साथ उनका किरदार दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाला है. उनकी अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस इस फिल्म को एक अलग स्तर पर ले जा सकती है.

कल्याण दसारी का नाम पहले से ही दे कॉल हिम ओजी के प्रोड्यूसर के रूप में चर्चा में है. यह फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है और इसका निर्देशन सुजीत ने किया है. फिल्म में पवन कल्याण, इमरान हाशमी और प्रियंका मोहन अहम किरदार में हैं. दे कॉल हिम ओजी का ट्रेलर हैदराबाद में 40,000 फैंस की मौजूदगी में रिलीज किया गया. एक फैन ने इस ट्रेलर की क्लिप सोशल मीडिया पर लीक करते हुए लिखा था, 'दे कॉल हिम ओजी का पूरा ट्रेलर स्पष्ट दृश्यों और ऑडियो के साथ. केवल उन फैंस के लिए जो सुबह से इंतजार कर रहे हैं.'