हैदराबाद: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म या राजनीतिक बयान के लिए नहीं है. अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार को लेकर चल रही जांच में वे प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. पूछताछ के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में खेद जताते हुए कहा- 'मैं माफी मांगता हूं... दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगा.'
यह बयान सुनकर फैंस हैरान हैं, क्योंकि प्रकाश राज हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. आइए जानते हैं इस पूरे मामले की पूरी कहानी...यह विवाद तब शुरू हुआ जब मार्च 2025 में हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने एक शिकायत पर कई सेलिब्रिटीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. शिकायतकर्ता फणिंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि जंगली रम्मी, जीतविन और लोटस365 जैसे ऐप्स युवाओं को जुए की लत लगा रहे हैं.
इन ऐप्स का प्रचार करने वाले सितारों के नाम सामने आए, जिनमें प्रकाश राज का भी शामिल था. पुलिस का कहना था कि 2016 में प्रकाश राज ने एक बेटिंग गेमिंग ऐप की विज्ञापनों में काम किया था. इससे लाखों युवा इन ऐप्स की चपेट में आ गए. बाद में यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ईडी को सौंप दिया गया. 30 जुलाई 2025 को प्रकाश राज हैदराबाद के बशीरबाग स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. वहां करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक उनसे सवाल-जवाब हुए.
जांच एजेंसी ने ऐप्स से जुड़े पेमेंट्स, प्रचार की कंपनियों और एजेंसियों के बारे में विस्तार से पूछा. पूछताछ के बाद बाहर निकलते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'मैंने कभी एक रुपया भी नहीं लिया. यह सब अनजाने में हुआ. अब मैं समझ गया हूं कि यह कितना गलत है. माफी चाहता हूं और भविष्य में सावधान रहूंगा.' उनका यह भावुक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई फैंस ने उनका समर्थन किया, तो कुछ ने सवाल उठाए कि क्या यह सिर्फ बचाव है.
बता दें कि यह केस सिर्फ प्रकाश राज तक सीमित नहीं. ईडी ने 29 हस्तियों को नोटिस भेजे हैं, जिनमें राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल और यहां तक कि बॉलीवुड के सोनू सूद व उर्वशी रौतेला के नाम भी हैं.