Vivaah 3: दुनियाभर में भोजपुरी गानों और फिल्मों का बोलबाला है. अगर आप भी भोजपुरी के दीवाने हैं तो आम्रपाली दुबे को तो जरूर जानते होंगे. आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस की नई फिल्म 'विवाह 3' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस फिल्म में वो प्रदीप पांडे चिंटू संग रोमांस करती नजर आने वाली हैं. बता दें कि रिलीज के बाद से ही इसके फर्स्ट लुक की जमकर तारीफ हो रही है और हो भी क्यों न इस सीरीज की हर एक फिल्म मजेदार साबित हुई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला मामले में CM अरविंद केजरीवाल तक पहुंची जांच की आंच, जानें- आखिर क्यों ED ने भेजा नोटिस
फिल्म 'विवाह 3' के इस फर्स्ट लुक में फोल्ड किए कागज के पन्नों में आम्रपाली और चिंटू की परछाई नजर आ रही है. पोस्टर में एक्ट्रेस शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं. पोस्टर से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक पारिवारिक और सामाजिक फिल्म साबित होने वाली है. रजनीश मिश्रा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म महिलाओं को खूब पसंद आने वाली है.
आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडे चिंटू फिल्म 'विवाह 3' को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस फिल्म को लेकर प्रड्यूसर निशांत उज्जवल ने कहा, 'दिल थाम कर बैठिए. एक मजेदार फैमिली ड्रामा वाली फिल्म लेकर हम लोग रेडी हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्दी ही रिलीज होने वाला है.' बता दें कि इस फिल्म में आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडे चिंटू के अलावा अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, राम सुजन सिंह, निशा सिंह, यामिनी सिंह और रजनीश मिश्रा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- World War 2 Movies: पर्ल हारबर से लेकर फ्यूरी तक..द्वितीय विश्व युद्ध की इन फिल्मों में दिखीं ऐतिहासिक अशुद्धियां