menu-icon
India Daily

Sardaar Ji 3 controversy: 'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है...', दिलजीत दोसांझ के इस बयान पर इस सिंगर ने दे दिया जवाब, देखें

Sardaar Ji 3 controversy: दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ और ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के एक वायरल वीडियो की वजह से विवादों के केंद्र में हैं. उनके कॉन्सर्ट में दिवंगत शायर राहत इंदौरी की पंक्तियों, 'अगर खिलाफ है... तो होने दो, जान थोड़ी है. ये सब धुआ है, आसमान थोड़ी है. सभी का खून शामिल है इस मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है,' को पढ़ने पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sardaar Ji 3 Controversy
Courtesy: Social Media

Sardaar Ji 3 controversy: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ और ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के एक वायरल वीडियो की वजह से विवादों के केंद्र में हैं. उनके कॉन्सर्ट में दिवंगत शायर राहत इंदौरी की पंक्तियों, 'अगर खिलाफ है... तो होने दो, जान थोड़ी है. ये सब धुआ है, आसमान थोड़ी है. सभी का खून शामिल है इस मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है,' को पढ़ने पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कुछ यूजर्स ने इसे देशविरोधी बताया, जबकि कुछ ने इसे एकता का संदेश माना. इस बीच, सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने दिलजीत पर तीखा हमला बोला, जिसने विवाद को और हवा दी.

अभिजीत ने इंस्टाग्राम पर दिलजीत के वीडियो क्लिप के साथ अपना रिएक्शन भी साझा किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हिंदुस्तान हमारे बाप का है… हमारे बाप के बाप के पूर्वजों का है.' उनकी पोस्ट में तिरंगा लहराते हुए ‘सारे जहां से अच्छा’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा था. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हिंदुस्तान हमारे बाप का है.' यह जवाब ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग से उपजे विवाद के संदर्भ में देखा जा रहा है.

‘सरदार जी 3’ और हानिया आमिर का विवाद  

‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर 22 जून 2025 को रिलीज हुआ, जिसमें हानिया आमिर की मौजूदगी ने तीखी प्रतिक्रियाएं बटोरीं. भारत-पाक तनाव, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद, सोशल मीडिया पर दिलजीत को ट्रोल किया गया. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेशन पर रोक और दिलजीत की नागरिकता रद्द करने की मांग की. निर्माताओं ने भारत में फिल्म रिलीज न करने का फैसला लिया, और यह 27 जून को विदेशों में रिलीज हुई.  

इम्तियाज अली समेत इन सेलेब्स ने किया सपोर्ट

विवाद के बीच, डायरेक्टर इम्तियाज अली ने दिलजीत का समर्थन करते हुए कहा, 'दिलजीत के अंदर गहरी देशभक्ति है. वह हर कॉन्सर्ट में तिरंगे के साथ ‘मैं हूं पंजाब’ कहते हैं. कास्टिंग का फैसला निर्माता और निर्देशक का होता है, न कि अभिनेता का.' जावेद अख्तर ने भी कहा, 'फिल्म पहले शूट हो चुकी थी. इसमें पाकिस्तानी का नहीं, हिंदुस्तानी का पैसा डूबेगा.' बीजेपी नेता आरपी सिंह ने भी दिलजीत का बचाव किया. 

दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को बताया, 'फिल्म की शूटिंग फरवरी 2025 में पूरी हुई थी, जब भारत-पाक संबंध सामान्य थे. अब स्थिति हमारे हाथ में नहीं है.' उन्होंने हानिया के साथ काम को पेशेवर बताया और निर्माताओं के विदेशी रिलीज के फैसले का समर्थन किया.