करीना या प्रियंका चोपड़ा नहीं ये हसीना है अक्षय कुमार की फेवरेट हीरोइन


Antima Pal
2025/09/22 18:48:16 IST

कौन हैं अक्षय की फेवरेट हीरोइन?

    हाल ही में एक्टर ने अपनी फेवरेट फीमेल को-स्टार के बारे में बताया.

Credit: social media

ये हैं फेवरेट को-स्टार

    अक्षय कुमार ने हाल ही में इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी सबसे पसंदीदा हीरोइन कैटरीना कैफ हैं.

Credit: social media

कैट है अक्की की टॉप चॉइस

    जी हां करीना कपूर या प्रियंका चोपड़ा नहीं, बल्कि कैट ही अक्की की टॉप चॉइस हैं.

Credit: social media

फैन के सवाल का दिया जवाब

    जब एक फैन ने पूछा कि इतनी सारी हीरोइनों के बीच उनकी फेवरेट कौन है, तो अक्षय ने हंसते हुए जवाब दिया.

Credit: social media

'मेरी फेवरेट कैटरीना'

    एक्टर ने कहा कि, 'मैंने तो लगभग सभी के साथ काम किया है... लेकिन मेरी फेवरेट कैटरीना हैं.'

Credit: social media

बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार

    अक्षय और कैट की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार है.

Credit: social media

आठ सुपरहिट फिल्मों में किया काम

    दोनों ने 2006 से लेकर 2021 तक आठ सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है.

Credit: social media

रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल

    पहली फिल्म थी 'हमको दीवाना कर गए', जिसमें उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

Credit: social media

'नमस्ते लंदन' भी हुई थी हिट

    फिर आया 'नमस्ते लंदन', जहां कैट ने ब्रिटिश लड़की का रोल निभाया और अक्षय ने उन्हें इंडियन कल्चर सिखाया.

Credit: social media
More Stories