करीना या प्रियंका चोपड़ा नहीं ये हसीना है अक्षय कुमार की फेवरेट हीरोइन
Antima Pal
2025/09/22 18:48:16 IST
कौन हैं अक्षय की फेवरेट हीरोइन?
हाल ही में एक्टर ने अपनी फेवरेट फीमेल को-स्टार के बारे में बताया.
Credit: social mediaये हैं फेवरेट को-स्टार
अक्षय कुमार ने हाल ही में इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी सबसे पसंदीदा हीरोइन कैटरीना कैफ हैं.
Credit: social mediaकैट है अक्की की टॉप चॉइस
जी हां करीना कपूर या प्रियंका चोपड़ा नहीं, बल्कि कैट ही अक्की की टॉप चॉइस हैं.
Credit: social mediaफैन के सवाल का दिया जवाब
जब एक फैन ने पूछा कि इतनी सारी हीरोइनों के बीच उनकी फेवरेट कौन है, तो अक्षय ने हंसते हुए जवाब दिया.
Credit: social media'मेरी फेवरेट कैटरीना'
एक्टर ने कहा कि, 'मैंने तो लगभग सभी के साथ काम किया है... लेकिन मेरी फेवरेट कैटरीना हैं.'
Credit: social mediaबॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार
अक्षय और कैट की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शुमार है.
Credit: social mediaआठ सुपरहिट फिल्मों में किया काम
दोनों ने 2006 से लेकर 2021 तक आठ सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है.
Credit: social mediaरोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल
पहली फिल्म थी 'हमको दीवाना कर गए', जिसमें उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
Credit: social media'नमस्ते लंदन' भी हुई थी हिट
फिर आया 'नमस्ते लंदन', जहां कैट ने ब्रिटिश लड़की का रोल निभाया और अक्षय ने उन्हें इंडियन कल्चर सिखाया.
Credit: social media