menu-icon
India Daily
share--v1

आतंकियों को घर में घुसकर मारने से लेकर PM मोदी को जेल भेजने की गारंटी तक, जानें गुरुवार को कैसा रहा बयानों का बाजार

Lok sabha Elections 2024: सियासी गलियारों में गुरुवार का दिन भी राजनेताओं के बयानों से पटा नजर आया, जहां पीएम मोदी, कंगना रनौत से लेकर मीसा भारती तक ने अपने बयानों से तहलका मचाया.

auth-image
India Daily Live
PM Modi

Lok sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और इसी को देखते हुए राजनेताओं के सियासी बयानों की भी भरमार चालू है. गुरुवार को भी राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग तरह के बयान देखने और सुनने को मिले. जहां पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आतंकियों को घर में घुसकर मारने पर पीठ ठोंकी तो वहीं पर कंगना रनौत ने कांग्रेस के महिला विरोधी बयान पर तंज कसा.

इस बीच  दिन भर में कैसे सियासी पारा चढ़ा और उतरा, आइये इस पर एक नजर डालते हैं-

आतंकियों को घर में घुसकर मारा-मोदी

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश में एक मजबूत सरकार है. 'मज़बूत मोदी सरकार' के अंदर आतंकवादियों को घर में घुस के मारा जाता है. जब भी हमारे पास एक कमजोर सरकार हुई है और उसका देश का हमारे दुश्मनों ने फायदा उठाया है.'

नेशनल क्रश कई होंगे, नेशनल ट्रस्ट सिर्फ नरेंद्र मोदी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'नेशनल क्रश तो बहुत होंगे, लेकिन राष्ट्रीय भरोसे की गारंटी सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही देते हैं. ये वो भरोसा है जो देश की जनता को पीएम मोदी पर है, ऐसा इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी ने 2001 से 2024 तक 1 दिन की भी छुट्टी नहीं ली है, वो देश के ईमानदार सेवक हैं, उन्होंने अपने जीवन का हर पल देश के विकास के लिए समर्पित किया है...'

नवरात्रि में भी मुझे नीचा दिखा रही है कांग्रेस-कंगना

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मनाली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए मंडी से भाजपा लोकसभा उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, 'आज नवरात्रि का तीसरा दिन है... पूरा देश देवी और युवा लड़कियों की पूजा कर रहा है... लेकिन, कांग्रेस की नवरात्रि के दौरान भी महिला विरोधी विचारधारा अजेय है... जिस दिन से मेरे नाम की घोषणा हुई है, वे मुझे अपमानित करने में अपने दिन और रात बिता रहे हैं...'

आपने कांग्रेस को गायब देखा है-स्मृति ईरानी

उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'आपने इस क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति देखी है. आप सभी ने गंभीर परिस्थितियों के दौरान कांग्रेस को गायब होते देखा है. जब कोविड आया, तो कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति लोगों के बीच नहीं देखा गया. हालांकि, मैं गांवों में घर-घर घूम रहा था... मैं जाति के आधार पर नहीं बल्कि अमेठी के एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक के रूप में आपका समर्थन मांग रही हूं...'

PM को भेजेंगे जेल- मीसा भारती

आरजेडी सांसद डॉ. मीसा भारती का कहना है, '...हम एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं और उन्हें (पीएम मोदी) इसमें तुष्टिकरण दिखता है...वह जब भी यहां (बिहार) आते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं...अगर इस देश के लोग इंडिया अलायंस को (सरकार बनाने का) मौका दें, तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी नेता तक सलाखों के पीछे होंगे...'