menu-icon
India Daily
share--v1

'दिल जरूर टूटा है, हौंसला नहीं...', पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट पर पर्चा खारिज होने के बाद श्याम रंगीला का भावुक पोस्ट

वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दावेदारी पेश करने करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन रद्द कर दिया गया.

auth-image
India Daily Live
Shyam Rangeela

वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देने उतरे निर्दलीय उम्मीदवार और कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया. श्याम ने एक दिन पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसके बाद वह काफी खुश थे, लेकिन आज शपथपत्र दाखिल न करने का हवाला देते हुए उनका नामांकन खारिज कर दिया गया.

दिल जरूर टूटा है, हौंसला नहीं
ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए श्याम ने कहा कि वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने देंगे यह तय था, अब साफ हो गया.  दिल ज़रूर टूट गया है, हौंसला नहीं टूटा है. आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया.मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी यहाँ देता रहूँगा, शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है.

जो देखना चाहेंगे उन्हें सब दिख जाएगा

श्याम ने कहा कि मुझसे कहा गया कि मैंने शपथ नहीं ली है. जब मैंने डीएम साहब से कहा कि शपथ दिलवाना आपका काम है तो उन्होंने कहा शपथ पत्र आप लेकर आइए चाहे जहां ले लाइए. श्याम ने आगे कहा कि 14 मई की सुबह तक कुल 14 नामांकन जमा हुए थे और कुछ लोग मुझे उदाहरण देकर कह रहे थे कि प्रक्रिया सही चल रही है,  , लेकिन शायद मेरे आवाज़ उठाने के बाद और आप सबके सहयोग को देखते हुए, कल प्रशासन ने एक दिन में ही 27 नामांकन लिए.  जो देखना चाहेंगे उन्हें सब दिख जाएगा  अब बस जल्द ही पता लगेगा की इनमें से आगे कौन कौन जाएगा.

हर हाल में लड़ूंगा मोदी जी के खिलाफ चुनाव
इससे पहले श्याम रंगीला ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा था कि वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए श्रीगंगासागर से कोई टीम लेकर नहीं जा रहे. सारी टीम वाराणसी की जनता के बीच में से ही तैयार करूंगा. वाराणसी के लोग मेरे साथ जुड़ने कको तैयार है. हार जीत एक अलग मसला है लेकिन मैं हर हाल में पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ूंगा. मैं फेमस होने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा. मैं पहले से ही बहुत फेमस हूं. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!