share--v1

पीएम नरेंद्र मोदी ने रुकवा दिया था रूस यूक्रेन का युद्ध? अब आ गया असली जवाब

सोशल मीडिया पर बीजेपी का एक ऐड कैंपेन चला था, जिसमें दिखाया गया था कि एक लड़की अपने पिता से कहती है कि पीएम मोदी ने जंग रुकवा दी. सोशल मीडिया पर उस विज्ञापन को भ्रामक बताया गया, मॉडल को ट्रोल किया गया. लोगों ने कहा ये गलत विज्ञापन है. पर असलियत क्या है, खुद प्रधानमंत्री मोदी से सुन लीजिए.

auth-image
India Daily Live
Courtesy: ANI

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव प्रचार के दौरान भारत की मजबूत विदेश नीति का जिक्र जरूर करते हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल नेता हैं, जिनकी वजह से रूस और यूक्रेन की जंग थम गई थी. विपक्ष इस दावे को गलत बताता है लेकिन इसकी सच्चाई क्या है, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बता दी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ANI के साथ दिए गए इंटरव्यू में इस दावे की हकीकत बता दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मेरा यूक्रेन के साथ घनिष्ठ नाता रहा है. मेरा रूस के साथ घनिष्ठ नाता रहा है. दोनों राष्ट्रपति के साथ मेरे मित्रतापूर्ण संबंध रहे हैं. मैं पब्लिकली व्लादिमीर पुतिन को कह सकता हूं, कि ये युद्ध का समय नहीं है. मैं वोलोदिमीर जेलेंस्की को भी कह सकता हूं कि बातचीत के रास्ते पर ही जाना चाहिए.'

क्या सच में रुकवाई थी पीएम मोदी ने जंग?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इसकी कारण मेरी क्रेडिबिल्टी है. मैंने कहा कि मेरे नौजवान फंसे हुए हैं. और मुझे आपकी मदद चाहिए. उन्होंने पूछा आपने क्या व्यवस्था की है. मैंने व्यवस्था बता दी और कहा कि आप इतना मेरी मदद कर दीजिए. उन्होंने मदद की.  भारत के तिरंगे की ताकत इतनी थी कि विदेशी व्यक्ति भी भारत का झंडा रखता था. तो उसके लिए जगह मलि जाती थी.'

क्या है इसके पीछे विवाद?

विपक्ष का एक धड़ा है, जिसे एक विज्ञापन पर बेहद आपत्ति थी. बीजेपी ने अपने चुनावी कैंपेन के लिए एक वीडियो शूट कराया था. रूस यूक्रेन में जंग छिड़ी थी तो एक लड़की आकर अपने पिता से लिपट जाती है. वह कहती है कि पीएम ने जंग रुकवा दी. इस वीडियो को लोग गलत और भ्रामक बताते थे. विपक्ष अक्सर बीजेपी नेताओं को ट्रोल करता था कि पीएम ने जंग नहीं रुकवाई थी, बिना बात के क्रेडिट ले रहे हैं. सच्चाई यह थी कि पीएम मोदी ने सच में दोनों देशों के प्रतिनिधियों से बात की थी और अपने छात्रों को इंडियन एयरलाइंस वापस लेकर आई थी.

पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू की कुछ अहम बातें-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ANI के साथ इंटरव्यू में कहा, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' हमारी कमिटमेंट है. हमने पार्लियामेंट में भी बोला है, हमने कमिटी भी बनाई हुई है, उसकी रिपोर्ट भी आई है. बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं. अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विपक्ष का घोषणा पत्र. इकोनॉमी को पूरी तरह फेल करने वाला घोषणा पत्र है. एक प्रकार से विपक्ष का घोषणा पत्र देश के फर्स्ट टाइम वोटर्स के भविष्य को रौंदने वाला घोषणा पत्र है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत में पिछले 10 साल से हर क्षेत्र में दुनिया भर से निवेश आ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान में निवेश आना चाहिए. पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए, उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले.'

Also Read