menu-icon
India Daily

CUET UG Admit Card 2025: एनटीए ने जारी किए सीयूईटी यूजी के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 26 मई से 3 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
NTA CUET UG Admit Card
Courtesy: X

CUET UG Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 26 मई से 3 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. 

NTA ने अपनी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा, '7 मई, 10 मई और 15 मई 2025 की सार्वजनिक सूचना के क्रम में, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 23.05.2025 को CUET (UG) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर रही है, जो 26 मई 2025 से 03 जून 2025 तक निर्धारित परीक्षा दिवसों के लिए है. परीक्षा केंद्र शहर और परीक्षा कार्यक्रम 07 मई 2025 को अग्रिम परीक्षा शहर सूचना पर्ची के माध्यम से साझा किया गया है.' इसके तहत, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है. 

CUET UG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर लॉग इन करें.

एडमिट कार्ड लिंक चुनें: होम पेज पर उपलब्ध "CUET UG एडमिट कार्ड 2025" लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन विवरण दर्ज करें: नया पेज खुलने पर अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: सबमिट बटन दबाएं, जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

जांच और प्रिंट: एडमिट कार्ड की जानकारी जांचें, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें.

सहायता के लिए संपर्क

यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है या हॉल टिकट में कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए 011-40759000 पर कॉल करें या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भेजें.