menu-icon
India Daily

NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म, इतने जून को होगा जारी, यहां जानें पूरी डिटेल

अगर आप NEET UG 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो अब आपको बस 14 जून का इंतजार करना होगा. उस दिन आपको डॉक्टर बनने के अपने सपने की पहली झलक मिलेगी, इसलिए अपना आवेदन नंबर और लॉगिन विवरण तैयार रखें और आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा करें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NEET UG 2025
Courtesy: Pinterest

NEET UG 2025: हर साल की तरह इस बार भी लाखों छात्र डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) में शामिल हुए. 2025 में यह परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी और इसमें देशभर से 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. अब सबकी निगाहें सिर्फ एक चीज पर टिकी हैं NEET UG 2025 रिजल्ट पर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले ही साफ कर दिया था कि परीक्षा के एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. अब ताजा और आधिकारिक जानकारी के मुताबिक NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा.

इस रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की और टॉपर्स की लिस्ट भी NTA द्वारा सार्वजनिक की जाएगी. छात्रों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट चेक करना होगा. साथ ही, आपको स्कोरकार्ड के साथ रैंक और कट-ऑफ मार्क्स भी देखने को मिलेंगे.

क्यों दी जाती हैं ये परीक्षा?

रिजल्ट घोषित होने के बाद सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया काउंसलिंग की होती है. काउंसलिंग MCC (मेडिकल काउंसलिंग कमेटी) के माध्यम से की जाती है और इसमें ऑल इंडिया कोटा (15%) और स्टेट कोटा (85%) के तहत MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्स के लिए सीटें आवंटित की जाती हैं. काउंसलिंग की तारीखें रिजल्ट के कुछ दिनों बाद घोषित की जाएंगी और इसके लिए आपको MCC की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा.

कट-ऑफ

इस बार कट-ऑफ में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है क्योंकि परीक्षा में छात्रों की संख्या पहले से ज़्यादा थी और पेपर का स्तर भी पिछले सालों जैसा ही था. सामान्य श्रेणी के लिए कट-ऑफ 710-117 के बीच रहने की संभावना है, जबकि ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणियों के लिए कट-ऑफ थोड़ा कम हो सकता है.

जो छात्र परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं या किसी विसंगति का संदेह रखते हैं, उन्हें एनटीए से संपर्क करने और ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा.

14 जून का इंतजार

अगर आप NEET UG 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो अब आपको बस 14 जून का इंतजार करना होगा. उस दिन आपको डॉक्टर बनने के अपने सपने की पहली झलक मिलेगी, इसलिए अपना आवेदन नंबर और लॉगिन विवरण तैयार रखें और आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा करें.