ICAI CA September Exam 2025: सितंबर 2025 के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अहम अपडेट है. जान लें कि तारीखें का ऐलान हो गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सितंबर 2025 के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं की आधिकारिक तौर पर तारीखें जारी कर दी हैं. जुलाई और अगस्त में BoS पोर्टल पर CA इंटर मॉक टेस्ट और लाइव क्लासेस आयोजित की जाएंगी. CA इंटर परीक्षा सितंबर 2025 4, 7, 9, 11, 13 और 15 सितंबर को आयोजित होने वाली है.
परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 जुलाई, 2025 से शुरू होगी. प्रत्येक केंद्र से उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर, परीक्षाएं देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.
यहां हम आपको डिटेल में बता रहे हैं कि परीक्षा कब होगी;
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की शुरुआत होने वाली है 5 जुलाई 2025 (शनिवार) से.
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (बिना विलम्ब शुल्क के) 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) है.
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (₹ 600/- या US $ 10 के विलंब शुल्क के साथ) 21 जुलाई 2025 (सोमवार).
परीक्षा शहर/माध्यम में परिवर्तन हेतु सुधार विंडो 22 जुलाई 2025 (मंगलवार) से 24 जुलाई 2025 (गुरुवार).
बिना देरी के अंतिम तिथि:- 18 जुलाई 2025.
विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि:- 21 जुलाई 2025.
सुधार विंडो:- 22 से 24 जुलाई 2025.
सभी को ये सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.