UPESSC UP PGT: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने UP PGT 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा पहले 18 और 19 जून 2025 को आयोजित होनी थी, लेकिन अब यह तय समय पर नहीं होगी. बोर्ड द्वारा जल्द ही नई परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी.
जिन उम्मीदवारों ने UP PGT 2025 के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर नियमित रूप से विजिट करते रहें और सभी अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.
क्या TGT परीक्षा होगी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार?
जी हां, UP TGT परीक्षा की योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है. चयन बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, UP TGT 2025 परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. साथ ही, दोनों परीक्षाओं – PGT और TGT – के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
इस परीक्षा के तहत अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पहले यह परीक्षा 11 व 12 अप्रैल 2025 को होनी थी, जिसे स्थगित कर 20 व 21 जून 2025 को कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन दूसरी बार परीक्षा स्थगित कर नई तिथि 18 व 19 जून तय की गई और अब यह परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित की गई है.
कृपया ध्यान दें कि पीजीटी प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जा सकता है.