menu-icon
India Daily

MP बोर्ड 'रुक जाना नहीं ' स्कीम के तहत डेटशीट का ऐलान, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल

एमपी बोर्ड ने ‘Ruk Jana Nahi’ योजना के तहत दिसंबर 2025 की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 से 23 दिसंबर और 12वीं की 15 से 29 दिसंबर तक होगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
MP Board Ruk Jana Nahi releases datesheet
Courtesy: Pinterest

एमपी बोर्ड ने ‘Ruk Jana Nahi’ योजना के तहत दिसंबर 2025 परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर छात्रों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं. इस योजना का उद्देश्य छात्रों को दोबारा अवसर देकर उनकी पढ़ाई और प्रदर्शन को सुनिश्चित करना है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं क्रमशः 15 से 23 और 15 से 29 दिसंबर तक आयोजित होंगी, और सभी परीक्षाएं दोपहर 2 से 5 बजे तक होंगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे टाइम टेबल को ध्यान से जांचें और अपनी पढ़ाई की योजना उसी के अनुसार बनाएं.

प्रत्येक विषय के परीक्षा दिन और समय की जानकारी पहले से पता होने से तैयारी में मदद मिलेगी. इसके अलावा, अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन समय पर उपस्थित होने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आने की भी सलाह दी गई है.

कक्षा 10वीं टाइम टेबल

कक्षा 10वीं की परीक्षाएँ 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित होंगी. इसमें गणित, संस्कृत, विज्ञान, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेज़ी, उर्दू/पंजाबी और व्यावसायिक विषय शामिल हैं. सभी परीक्षाएँ दोपहर 2 से 5 बजे तक होंगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे प्रत्येक विषय की तैयारी समय पर करें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुँचें.

कक्षा 12वीं टाइम टेबल

कक्षा 12वीं की परीक्षाएँ 15 से 29 दिसंबर तक होंगी. इसमें विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के विषय शामिल हैं. छात्रों को समय और विषयों का ध्यान रखते हुए योजना बनानी चाहिए. प्रत्येक परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी. NSQF स्किल आधारित विषयों की परीक्षा भी इसी अवधि में होगी.

परीक्षा की तैयारी

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपनी पढ़ाई को व्यवस्थित करें. समय सारिणी के अनुसार दैनिक अध्ययन करें और कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें. पुराने प्रश्नपत्र और मॉडल टेस्ट का अभ्यास करने से परीक्षा में आत्मविश्वास बढ़ता है.

Ruk Jana Nahi December 2025: कक्षा 10 टाइम टेबल

तारीख दिन विषय समय

15-12-2025- सोमवार गणित- 2:00 बजे – 5:00 बजे

16-12-2025 -मंगलवार संस्कृत -2:00 बजे – 5:00 बजे

17-12-2025 -बुधवार विज्ञान- 2:00 बजे – 5:00 बजे

18-12-2025- गुरुवार हिंदी- 2:00 बजे – 5:00 बजे

19-12-2025 -शुक्रवार सामाजिक विज्ञान -2:00 बजे – 5:00 बजे

20-12-2025 -शनिवार अंग्रेज़ी -2:00 बजे – 5:00 बजे

22-12-2025 -सोमवार उर्दू / पंजाबी- 2:00 बजे – 5:00 बजे

23-12-2025- मंगलवार NSQF (व्यावसायिक विषय)-2:00 बजे – 5:00 बजे

Ruk Jana Nahi December 2025: कक्षा 12 टाइम टेबल

तारीख -दिन- विषय -समय

  • 15-12-2025- सोमवार भौतिकी, अर्थशास्त्र, डेयरी ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग, मत्स्य पालन, विज्ञान तत्व, भारतीय कला का इतिहास- 2:00 – 5:00 बजे
  • 16-12-2025 -मंगलवार समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, ड्राइंग व डिज़ाइनिंग, बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी -2:00 – 5:00 बजे
  • 17-12-2025- बुधवार रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि हेतु विज्ञान व गणित तत्व, गृह प्रबंधन, पोषण व वस्त्र- 2:00 – 5:00 बजे
  • 18-12-2025- गुरुवार गणित, राजनीति विज्ञान- 2:00 – 5:00 बजे
  • 19-12-2025 -शुक्रवार जीवविज्ञान-2:00 – 5:00 बजे
  • 20-12-2025 -शनिवार हिंदी (व्यावसायिक छात्रों सहित)- 2:00 – 5:00 बजे
  • 22-12-2025 -सोमवार अंग्रेज़ी (व्यावसायिक छात्रों सहित) -2:00 – 5:00 बजे
  • 23-12-2025- मंगलवार भूगोल, फसल उत्पादन व बागवानी, शरीर रचना व स्वास्थ्य- 2:00 – 5:00 बजे
  • 24-12-2025- बुधवार इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस -2:00 – 5:00 बजे
  • 26-12-2025- शुक्रवार उर्दू- 2:00 – 5:00 बजे
  • 27-12-2025 -शनिवार संस्कृत- 2:00 – 5:00 बजे
  • 29-12-2025- सोमवार NSQF (स्किल आधारित/व्यावसायिक विषय: ब्यूटी एंड वेलनेस, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, फिजिकल एजुकेशन, सिक्योरिटी, IT & ITES, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट आदि) -2:00 – 5:00 बजे

महत्वपूर्ण निर्देश

परीक्षा के दौरान सभी नियमों और निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. छात्रों को पहचान पत्र, एडमिट कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आना चाहिए. किसी भी प्रकार की चीटिंग या अनुशासनहीनता से बचें.