भारत की No.1 यूनिवर्सिटी कौन? NIRF रैंकिंग में किसने मारी बाजी
Reepu Kumari
2025/11/23 13:32:05 IST
देश की No.1 यूनिवर्सिटी-IISc Bengaluru
IISc ने 83.16 स्कोर के साथ 2024 में पहला स्थान हासिल किया.
Credit: PinterestNIRF ने कैसे तय की रैंकिंग?
शिक्षण गुणवत्ता, रिसर्च, फैकल्टी और समग्र प्रदर्शन के आधार पर स्कोर दिया गया.
Credit: PinterestIIT Delhi भी टॉप की सूची में
देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में से एक यह हमेशा शीर्ष रैंकिंग में रहता है.
Credit: PinterestJNU ने भी बनाई मजबूत जगह
JNU नई दिल्ली ने 68.92 स्कोर के साथ स्थान सुनिश्चित किया.
Credit: PinterestJamia Millia Islamia भी टॉप में शामिल
जामिया ने 67.73 स्कोर हासिल कर अपनी पकड़ मजबूत दिखाई.
Credit: PinterestCUET UG से होता है एडमिशन
अधिकतर अंडरग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश CUET UG के जरिए दिया जाता है.
Credit: Pinterestविविध कोर्सेज की सुविधा
UG, PG, PG Diploma समेत कई शैक्षणिक कार्यक्रम इन संस्थानों में संचालित होते हैं.
Credit: Pinterestदेशभर में बेस्ट सुविधाएं
इन यूनिवर्सिटी में आधुनिक लैब्स, लाइब्रेरी और रिसर्च सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
Credit: Pinterestस्टूडेंट्स के लिए भरोसेमंद विकल्प
रैंकिंग के आधार पर ये संस्थान बेहतर करियर और क्वालिटी एजुकेशन की गारंटी देते हैं.
Credit: Pinterest