menu-icon
India Daily

FYJC admission 1st merit list 2025: महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा और खेल विभाग इस दिन जारी करेगा पहली मेरिट लिस्ट, डेट आई सामने

महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा और खेल विभाग 30 जून को प्रथम वर्ष जूनियर कॉलेज (FYJC) प्रवेश के लिए केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (CAP) राउंड 1 की मेरिट सूची और आवंटन सूची जारी करने जा रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
FYJC admission 1st merit list 2025
Courtesy: x

FYJC admission 1st merit list 2025: महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा और खेल विभाग 30 जून को प्रथम वर्ष जूनियर कॉलेज (FYJC) प्रवेश के लिए केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (CAP) राउंड 1 की मेरिट सूची और आवंटन सूची जारी करने जा रहा है. यह मेरिट सूची कक्षा 11 में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण होगी, जिसमें छात्रों को उनके आवंटित जूनियर कॉलेज और कट-ऑफ विवरण की जानकारी मिलेगी. इस लेख में हम आपको FYJC प्रवेश प्रक्रिया, मेरिट सूची डाउनलोड करने के चरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा विभाग हर साल कक्षा 11 में प्रवेश के लिए CAP के तहत मेरिट सूची और कट-ऑफ सूची जारी करता है. इस साल, प्रथम चरण की मेरिट सूची 30 जून को जारी होगी, जिसमें निम्नलिखित विवरण शामिल होंगे:

प्रवेश के लिए कट-ऑफ सूची

विभाग के अनुसार, "कुल 9,435 जूनियर कॉलेज और हायर सेकेंडरी स्कूल पहले दौर के दाखिले के लिए पंजीकृत हैं और 21,23,040 सीटों की पेशकश कर रहे हैं. इनमें से 18,97,526 सीटें केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (CAP) के तहत उपलब्ध हैं और 2,25,514 सीटें विभिन्न कोटा के तहत आरक्षित हैं."

प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव और रजिस्ट्रेशन

महाराष्ट्र FYJC प्रवेश 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 मई को शुरू हुई थी. हालांकि, तकनीकी कारणों से वेबसाइट क्रैश होने के बाद शेड्यूल में बदलाव किया गया. इसके बाद, प्रक्रिया 26 मई को सुबह 11 बजे फिर से शुरू हुई. विभाग ने छात्रों और अभिभावकों को सुचारू प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित अपडेट जांचने की सलाह दी है.

प्रथम मेरिट सूची कैसे करें डाउनलोड?

आधिकारिक वेबसाइट mahafyjcadmissions.in पर जाएं.  

होम पेज पर FYJC प्रथम मेरिट सूची डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.  

अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं.  

स्क्रीन पर प्रदर्शित मेरिट सूची की जांच करें.  

भविष्य के संदर्भ के लिए मेरिट सूची डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे मेरिट सूची और अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट और ब्लॉग को नियमित रूप से फॉलो करें.

महाराष्ट्र FYJC प्रवेश 2025

इस साल, महाराष्ट्र में FYJC प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. CAP के तहत उपलब्ध 18 लाख से अधिक सीटें और विभिन्न कोटा के तहत आरक्षित सीटें यह सुनिश्चित करती हैं कि सभी पात्र छात्रों को उनके पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश मिले. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आवंटन सूची और कट-ऑफ की जांच के बाद जल्द से जल्द प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें.