menu-icon
India Daily

KSEAB Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किए 10वीं परीक्षा के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज 2 मई को सुबह 11:45 बजे SSLC (कक्षा 10) के नतीजे जारी कर दिए हैं. जारी होने के बाद, कर्नाटक SSLC परीक्षा के स्कोरकार्ड KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट - kseab.karnataka.gov.in या karresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
KSEAB Karnataka SSLC Result 2025 out
Courtesy: Google

KSEAB Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज 2 मई को सुबह 11:45 बजे SSLC (कक्षा 10) के नतीजे जारी कर दिए हैं. जारी होने के बाद, कर्नाटक SSLC परीक्षा के स्कोरकार्ड KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट - kseab.karnataka.gov.in या karresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. 

इस साल, कुल 8,96,447 छात्र SSLC परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 4,61,563 पुरुष और 4,34,884 महिला छात्र शामिल हैं. कुल पास प्रतिशत 73.40 प्रतिशत रहा, जो 2023 के 83.89 प्रतिशत और 2022 के 85.13 प्रतिशत से कम था. दिलचस्प बात यह है कि महामारी से पहले के वर्षों (2019) की तुलना में भी इसमें गिरावट आई है, जब पास प्रतिशत 73.70 प्रतिशत था

KSEAB Karnataka SSLC Result 2025: मार्कशीट चेक करने के चरण

चरण 1: आधिकारिक कर्नाटक एसएसएलसी वेबसाइट - kseeb.karnataka.gov.in, karresults.nic.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर दिए गए SSLC कर्नाटक परिणाम लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: अपना विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
चरण 4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए कर्नाटक कक्षा 10 के परिणाम डाउनलोड करें

21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षाओं के लिए छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2025  ग्रेड-वार

  • ए+ (90-100%): 55066 छात्र
  • ए (80-89%): 96536 छात्र
  • बी+ (70-79%): 114852 छात्र
  • बी (60-69%): 126541 छात्र
  • सी+ (50-59%): 109762 छात्र
  • सी (35-49%): 20318 छात्र

 टॉपर्स के बारे में

  • रूपा चनागौड़ा पाटिल, सरकारी कंपोजिट पीयू कॉलेज, बेलगावी
  • शगुफ्ता अंजुम, सरकारी कंपोजिट उर्दू हाई स्कूल, उत्तर कन्नड़
  • अखिला अहमद, ऑक्सफोर्ड इंग्लिश मेड हाई स्कूल, विजयपुरा
  • सी भवन नीलागिरिश्वर विद्यानिकेतन हाई स्कूल, बेंगलुरु ग्रामीण

अधिक जानकारी के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.