menu-icon
India Daily

KCET Counselling 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया अब शुरू, छात्र मन चुन सकेंगे कॉलेज और कोर्स, लेकिन ये है शर्त

अब KEA मॉक और रियल अलॉटमेंट राउंड की तारीखें जल्द जारी करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें. जो छात्र सही समय पर विकल्प भरेंगे, उन्हीं को अच्छे कॉलेज मिलने का मौका मिलेगा. इसलिए देरी न करें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
KCET 2025 Counselling
Courtesy: Pinterest

KCET Counselling 2025: कर्नाटक के छात्रों के लिए एक जरूरी अपडेट आया है. KCET 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए अपडेट भी जारी कर दिया है. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार विकल्प भरने का लिंक एक्टिव कर दिया है. यानी अब छात्र अपने मनपसंद कॉलेज और कोर्स को चुन सकते हैं. इसके अलावा, KEA ने फाइनल सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी है, जिसमें यह बताया गया है कि किस कॉलेज में कितनी सीटें उपलब्ध हैं. इससे छात्र अपनी पसंद का कॉलेज तो चुन ही पाएंगे साथ ही जिस भी कोर्स में एडमिशन लेना चाह रहे थें वो चुन पाएंगे. 

जो उम्मीदवार 4 जुलाई 2025 तक दस्तावेज़ वेरीफिकेशन का काम पूरा कर चुके हैं, वही अब इस काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा ले सकते हैं. ऐसे छात्रों को अपनी सत्यापन पर्ची (Verification Slip) डाउनलोड करनी होगी, जो काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है.

कैसे करें विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी?

KCET काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;

  • सबसे पहले आपको cetonline.karnataka.gov.in पर जाना होगा. 
  • अगले चरण में आपको CET नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा. 
  • अगर पहले सत्यापन पर्ची डाउनलोड नहीं की है, तो पहले उसे डाउनलोड करें
  • फाइनल सीट मैट्रिक्स ध्यान से पढ़ें
  • फिर विकल्प भरने वाले लिंक पर क्लिक करें और अपनी पसंद के कॉलेज व कोर्स की प्राथमिकता तय करें
  • मॉक राउंड और असली सीट अलॉटमेंट का इंतजार करें
  • सीट मिलते ही फीस जमा करें और एडमिशन कन्फर्म करें

आगे क्या होगा?

अब KEA मॉक और रियल अलॉटमेंट राउंड की तारीखें जल्द जारी करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें. जो छात्र सही समय पर विकल्प भरेंगे, उन्हीं को अच्छे कॉलेज मिलने का मौका मिलेगा. इसलिए देरी न करें.