menu-icon
India Daily

JNU PhD admission 2025: पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की तारीखों में बदलाव, अब 29 अगस्त को आएगी पहली मेरिट लिस्ट, जानें पूरा नया शेड्यूल

जिन उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा (Viva Voce) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें 8 अगस्त तक सूचना भेज दी जाएगी. इसके बाद 13 अगस्त से 20 अगस्त तक विवा सेशन चलेंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
JNU admission 2025
Courtesy: Pinterest

JNU PhD admission 2025: अगर आप जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पीएचडी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. जेएनयू ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया की तारीखों में बदलाव किया है. अब पहली मेरिट लिस्ट 11 अगस्त की बजाय 29 अगस्त को जारी की जाएगी.

विश्वविद्यालय की ओर से जारी ताजा कार्यक्रम के अनुसार, पहली लिस्ट में नाम आने वाले उम्मीदवारों को 29 से 31 अगस्त तक प्री-एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन करना होगा और एडमिशन फीस भी भरनी होगी. इससे पहले विवा, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और बाकी प्रक्रिया भी तय तारीखों पर की जाएगी.

चयन में हुआ बदलाव, अब इन परीक्षाओं के स्कोर होंगे मान्य

JNU अब पीएचडी में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के प्रदर्शन को प्राथमिकता देगा. जैसे UGC-NET, CSIR-NET और जिनके पास JRF यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप है, उन्हें पहले वरीयता दी जाएगी.

Viva Voce की तारीखें भी हुईं तय

जिन उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा (Viva Voce) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें 8 अगस्त तक सूचना भेज दी जाएगी. इसके बाद 13 अगस्त से 20 अगस्त तक विवा सेशन चलेंगे. चयन के बाद कैंडिडेट्स को ऑफलाइन डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, जो 8 से 11 सितंबर के बीच होगा.

इंजीनियरिंग की पीएचडी के लिए GATE जरूरी

अगर आप JNU के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में पीएचडी करना चाहते हैं, तो आपके पास GATE स्कोर होना चाहिए. यहां पर एडमिशन पूरी तरह GATE के आधार पर किया जाएगा. यानी सिर्फ योग्यता ही नहीं, बल्कि स्कोर भी काफी अच्छा होना चाहिए.

चेक करें संशोधित कार्यक्रम

प्रक्रिया तिथि
साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए आमंत्रण 8 अगस्त, 2025 तक
साक्षात्कार (इंटरव्यू) का आयोजन 13 अगस्त से 20 अगस्त, 2025
पहली मेरिट सूची का प्रकाशन 29 अगस्त, 2025
प्री-एनरोलमेंट पंजीकरण और शुल्क भुगतान (पहली सूची) 29 अगस्त से 31 अगस्त, 2025
पहली सूची के लिए दस्तावेजों की जांच (ऑफलाइन सत्यापन) 8 से 11 सितंबर, 2025
दूसरी मेरिट सूची का प्रकाशन 12 सितंबर, 2025
प्री-एनरोलमेंट पंजीकरण और शुल्क भुगतान (दूसरी सूची) 12 से 14 सितंबर, 2025
दूसरी सूची के लिए दस्तावेजों की जांच (ऑफलाइन सत्यापन) 18 सितंबर, 2025
तीसरी/अंतिम सूची का प्रकाशन (यदि आवश्यक) 26 सितंबर, 2025
प्री-एनरोलमेंट पंजीकरण व शुल्क भुगतान (तीसरी सूची) 26 से 28 सितंबर, 2025
तीसरी सूची के लिए दस्तावेजों की जांच (ऑफलाइन सत्यापन) 3 अक्तूबर, 2025
प्रवेश/पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर, 2025