menu-icon
India Daily

MSBTE Summer Diploma Result: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने जारी किया समर डिप्लोमा का रिजल्ट, ये रहा सीधा लिंक

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE) ने समर 2025 सेशन के लिए डिप्लोमा परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. मई 2025 में आयोजित इन परीक्षाओं के परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर उपलब्ध हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
msbte result,
Courtesy: x

MSBTE Summer Diploma Result: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE) ने समर 2025 सेशन के लिए डिप्लोमा परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. मई 2025 में आयोजित इन परीक्षाओं के परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर उपलब्ध हैं. जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया, वे अपने नामांकन नंबर या सीट नंबर का उपयोग करके अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.  

MSBTE ने विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेज के लिए समर 2025 परीक्षा परिणाम जारी किए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड ने यह भी सूचित किया है कि मूल अंकतालिकाओं के वितरण के लिए जल्द ही एक अलग परिपत्र जारी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, छात्रों की पाठ्यक्रमवार परिणाम-पत्रिका की सॉफ्ट कॉपी संबंधित संस्थानों के लॉगिन पोर्टल पर उपलब्ध होगी. 

MSBTE परिणाम 2025 कैसे चेक करें?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: MSBTE की आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर लॉग इन करें. 

परीक्षा अनुभाग चुनें: होमपेज पर “परीक्षा” टैब पर क्लिक करें और “ग्रीष्मकालीन 2025 परीक्षा परिणाम” लिंक पर जाएं.

विवरण दर्ज करें: अपना नामांकन नंबर या सीट नंबर दर्ज करें और “परिणाम दिखाएँ” बटन पर क्लिक करें.

परिणाम देखें: आपका परिणाम स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में प्रदर्शित होगा.

डाउनलोड करें: भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE) महाराष्ट्र में तकनीकी शिक्षा का एक प्रमुख स्वायत्त निकाय है. 1963 में स्थापित, यह बोर्ड डिप्लोमा, पोस्ट-डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कार्यक्रमों को डिजाइन और लागू करता है. MSBTE का उद्देश्य संबद्ध संस्थानों और छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करना है. यह बोर्ड तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और छात्रों को उद्योग की मांगों के अनुरूप तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है.