JEE Advanced 2025 Topper: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2025 के परिणामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस वर्ष की परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर द्वारा किया गया था. दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया.
उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड और अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं. यह परीक्षा 18 मई 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित हुई थी.
VIDEO | Rajit Gupta from Kota, Rajasthan secures All India Rank – 1 in JEE Advance 2025.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2025
He says, “I had the privilege of being from Kota, so I studied here only. But, most of my batchmates are from other states only, so they were also glad that they came to Kota. I would urge… pic.twitter.com/XHLdfn0r68
शीर्ष रैंक धारकों की सूची
इस वर्ष जेईई एडवांस्ड में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। रैंक सूची का निर्धारण पेपर 1 और पेपर 2 में गणित, भौतिकी, और रसायन विज्ञान के कुल अंकों के आधार पर किया गया. प्रत्येक पेपर 180 अंकों का था, जिससे अधिकतम अंक 360 थे. शीर्ष 10 रैंक धारकों की सूची इस प्रकार है.
#WATCH | Rajasthan: Students at a Coaching Institute in Kota celebrate after the announcement of JEE Advanced results.
— ANI (@ANI) June 2, 2025
Rajit Gupta, who secured All India Rank – 1 in JEE Advanced 2025, says, "It was very good. Our coaching institute and my parents helped us a lot. I tried to… pic.twitter.com/MbmRlj7LX6
रजित गुप्ता – AIR 1 (आईआईटी दिल्ली जोन)
सक्षम जिंदल – AIR 2
माजिद मुजाहिद हुसैन – AIR 3
पार्थ मंदार वर्तक – AIR 4
उज्ज्वल केसरी – AIR 5
अक्षत कुमार चौरसिया – AIR 6
साहिल मुकेश देव – AIR 7
देवेश पंकज भैया – AIR 8
अर्नव सिंह – AIR 9
वडलामुडी लोकेश – AIR 10
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
JoSAA काउंसलिंग 2025
जेईई एडवांस्ड 2025 में सफल उम्मीदवार अब ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे. यह प्रक्रिया आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी, और अन्य सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) में प्रवेश को नियंत्रित करती है. JoSAA काउंसलिंग के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी. विस्तृत शेड्यूल और दिशा-निर्देश जल्द ही JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
परीक्षा तिथि: 18 मई 2025
मोड: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
अधिकतम अंक: 360 (पेपर 1: 180 + पेपर 2: 180)
विषय: गणित, भौतिकी, और रसायन विज्ञान (प्रत्येक 120 अंक)