नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज, 20 नवंबर 2025 को CSEET नवंबर 2025 का रिजल्ट ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है. जो स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स के साथ अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को बस अपने यूनिक ID नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा. ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स शीट भी जल्द ही डाउनलोड के लिए अवेलेबल होगी.
एग्जाम क्लियर करने के लिए, कैंडिडेट्स को ओवरऑल 50% और हर सब्जेक्ट में कम से कम 40% मार्क्स लाने होंगे. सबसे अच्छी बात? कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है, जिससे स्टूडेंट्स को क्वालिफाई करने का बेहतर मौका मिलता है. एग्जाम 8 नवंबर और 10 नवंबर 2025 को पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में हुआ था, जहां कैंडिडेट्स ने रियल-टाइम रिमोट मॉनिटरिंग में घर से ही टेस्ट दिया था.
एग्जाम में कैंडिडेट्स का चार खास सेक्शन में टेस्ट लिया गया:
ICSI ने पहले साफ-साफ कहा था कि एग्जाम के दौरान कैलकुलेटर, पेन, पेपर, पेंसिल या नोटबुक का इस्तेमाल पूरी तरह मना है.
CSEET (कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट) हर साल चार बार होता है. जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर जिससे स्टूडेंट्स को CS प्रोग्राम में एडमिशन के कई मौके मिलते हैं. UGC के मुताबिक, कंपनी सेक्रेटरी क्वालिफिकेशन को पोस्टग्रेजुएट डिग्री के बराबर माना जाता है, जिससे एकेडमिक और प्रोफेशनल वैल्यू काफी बढ़ जाती है.