menu-icon
India Daily

JEE-NEET फ्री कोचिंग, BSEB दे रहा 24 हजार रुपये की स्कॉलरशिप; जल्द करें आवेदन

बिहार बोर्ड (BSEB) ने JEE और NEET UG के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा शुरू की है. आवासीय और गैर आवासीय दोनों विकल्पों में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग मिलेगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
BSEB Offers Free JEE NEET Coaching
Courtesy: GEMINI

नई दिल्ली: JEE और NEET की प्रतियोगिता दिन-ब-दिन बढ़ रही है, लेकिन महंगी कोचिंग हर छात्र के लिए संभव नहीं होती. बिहार बोर्ड (BSEB) ने इस समस्या का समाधान निकाला है और छात्रों के लिए फ्री कोचिंग की योजना शुरू की है. इसके तहत छात्रों को आवासीय और गैर आवासीय दोनों विकल्पों में कोचिंग मिलेगी. यह योजना विशेष रूप से बिहार के उन छात्रों के लिए है, जो अपने करियर में इंजीनियरिंग या मेडिकल क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं.

BSEB की यह कोचिंग 2026-2028 सत्र के लिए है. इच्छुक छात्र 20 नवंबर से 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवासीय छात्रों को पढ़ाई, रहना और खाना सभी फ्री मिलेगा, जबकि गैर आवासीय छात्रों को हर महीने 1,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. इस तरह दो साल में गैर आवासीय छात्रों को कुल 24,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिल सकेगी.

BSEB की फ्री कोचिंग: आवेदन प्रक्रिया

छात्र जो 2026 में 10वीं परीक्षा पास करेंगे और बिहार में पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन लिंक https://coaching.biharboardonline.com/index
 से किया जाएगा. आवेदन के बाद चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के नंबरों के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग और दस्तावेज जांच की जाएगी.

आवासीय और गैर आवासीय विकल्प

एक बैच में 50 छात्र और 50 छात्राओं को शामिल किया जाएगा. आवासीय छात्रों को पढ़ाई, रहना और खाना पूरी तरह फ्री मिलेगा. कोचिंग के लिए एक्सपर्ट शिक्षक आएंगे और मासिक मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे. गैर आवासीय छात्रों को अपने नजदीकी कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण मिलेगा और उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

स्कॉलरशिप की सुविधा

गैर आवासीय छात्रों को हर महीने 1,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी. दो साल में कुल स्कॉलरशिप की राशि 24,000 रुपये तक होगी. इस सुविधा से छात्र महंगी कोचिंग का बोझ नहीं उठाएंगे और उच्च गुणवत्ता वाली तैयारी कर पाएंगे.

कोचिंग केंद्र और लाभ

कोचिंग केंद्र मुजफ्फरपुर, दरभंगा, छपरा, भागलपुर, सहरसा, पूर्णिया, गया और मुंगेर में हैं. यह केंद्र छात्रों के लिए सुविधाजनक स्थानों पर हैं. सभी छात्रों को बेहतर कोचिंग, अध्ययन सामग्री और मार्गदर्शन मिलेगा, ताकि JEE और NEET की तैयारी आसान और प्रभावी हो सके.