menu-icon
India Daily

AP POLYCET 2025 सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, अब जानिए किस कॉलेज में मिला एडमिशन, ऐसे करें चेक

AP POLYCET यानी आंध्र प्रदेश पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, SBTET विजयवाड़ा द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है. इसके जरिए राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा लेवल की इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन मिलता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
AP POLYCET
Courtesy: Pinterest and x

AP POLYCET 2025: आंध्र प्रदेश POLYCET 2025 में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. तकनीकी शिक्षा विभाग ने 10 जुलाई 2025 को सीट आवंटन का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब जिन छात्रों ने काउंसलिंग राउंड में हिस्सा लिया था, वे अपना सीट अलॉटमेंट स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट polycet.ap.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

पहले यह परिणाम 9 जुलाई को आने वाला था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें देरी हुई. अब उम्मीदवार अपने हॉल टिकट नंबर, ICR फॉर्म नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि डालकर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं और अपना allotment letter डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें allotment letter डाउनलोड

  1. सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा- appolycet.nic.in
  2. उसके बाद आपको 'सीट आवंटन' लिंक पर क्लिक करना है. 
  3. हॉल टिकट नंबर, ICR फॉर्म नंबर, पासवर्ड और DOB दर्ज करें
  4. allotment letter स्क्रीन पर आएगा, उसे ध्यान से जांचें
  5. डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट निकालें

कब और कहां करें रिपोर्ट?

जिन छात्रों को कॉलेज आवंटित हुआ है, उन्हें 10 जुलाई से 14 जुलाई 2025 के बीच अपने-अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है. यह प्रक्रिया एडमिशन को कन्फर्म करने और आगे की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए जरूरी है.

कार्यक्रम के अनुसार, नए सत्र की कक्षाएं 10 जुलाई से ही शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में जितनी जल्दी छात्र कॉलेज रिपोर्ट करेंगे, उतना ही उनके लिए क्लासेस और पढ़ाई की शुरुआत आसान हो जाएगी. इसलिए किसी भी तरह की देरी से बचना जरूरी है.

AP POLYCET क्या है?

AP POLYCET यानी आंध्र प्रदेश पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसे हर साल SBTET विजयवाड़ा (राज्य तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण बोर्ड) द्वारा आयोजित किया जाता है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं.

इस एंट्रेंस टेस्ट के जरिए राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन मिलता है. सफल उम्मीदवारों को मेरिट और काउंसलिंग के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं.