menu-icon
India Daily

बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा, डेट शीट जारी, छात्र ऐसे करें तैयारी मिलेगी सफलता

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक आयोजित होंगी, जिन्हें कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों धाराओं के लिए दो पालियों में लिया जाएगा.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा, डेट शीट जारी, छात्र ऐसे करें तैयारी मिलेगी सफलता
Courtesy: Pinterest

बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 की तारीखों की घोषणा कर दी है, जिससे पूरे राज्य में लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है. ऐसे में छात्रों के मन में कई सारे सवाल होते हैं कि कैसे तैयारी करें. यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिसे अगर छात्र फॉलो करते हैं तो परीक्षा के समय होने वाली गलतियों से बच पाएंगे. 12वीं की परीक्षाएं 2 फरवरी से 13 फरवरी तक दो शिफ्टों में आयोजित होंगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकते हैं.

इसी के साथ बीएसईबी ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट भी जारी कर दी है. मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेंगी. सभी विषयों की परीक्षा शिफ्ट-वाइज तय समय के अनुसार राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी.

परीक्षा में सफलता के लिए छात्र कैसे करें तैयारी

  • टाइम-टेबल बनाकर पढ़ाई शुरू करें-डेटशीट जारी हो चुकी है, इसलिए विद्यार्थी विषयवार पढ़ाई का प्लान तैयार करें और रोज़ाना तय समय में पढ़ाई करते रहें.
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें-बोर्ड पैटर्न समझने और टाइम मैनेजमेंट सुधारने के लिए 5–10 साल के पुराने प्रश्न पत्र हल करना बेहद मददगार होगा.
  • रोजाना रिवीजन अनिवार्य करें-नई चीजें पढ़ने के साथ रोज़ाना कम से कम 2 घंटे पुराने टॉपिक का रिवीजन जरूर करें ताकि कॉन्सेप्ट मजबूत हों.
  • हर विषय की कठिनाई लिस्ट बनाएं-कौन-सा टॉपिक कमजोर है और किस पर ज्यादा समय चाहिए, यह तय कर लें. फिर कठिन विषयों को पहले कवर करें.
  • मॉक टेस्ट जरूर दें-हफ्ते में कम से कम दो बार मॉक टेस्ट देकर अपनी गति, सटीकता और लेखन क्षमता सुधारें.
  • NCERT/बिहार बोर्ड की किताबें प्राथमिकता पर पढ़ें-परीक्षा के अधिकतर प्रश्न इन्हीं से पूछे जाते हैं, इसलिए किसी भी विषय की तैयारी इन पुस्तकों से ही शुरू करें.
  • नोट्स को छोटा और आसान बनाएं-परीक्षा से पहले रिवीजन तेजी से हो सके, इसके लिए अपने हाथ से तैयार किए गए छोटे नोट्स बहुत उपयोगी रहेंगे.
  • डिवाइस टाइम कम करें, फोकस बढ़ाएं-मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी रखें. पढ़ाई के दौरान इंटरनेट केवल पढ़ाई की आवश्यकता होने पर ही उपयोग करें.
  • उत्तर लिखने का अभ्यास करें-विशेष रूप से 12वीं के छात्रों के लिए उत्तर लिखना बहुत जरूरी है. हैंडराइटिंग, प्रस्तुति और डायग्राम पर ध्यान दें.
  • आराम, नींद और हेल्दी रुटीन बनाए रखें-परीक्षा के दिनों में तनाव न लें. पर्याप्त नींद, पौष्टिक भोजन और हल्का व्यायाम आपकी एकाग्रता बढ़ाएगा.

बोर्ड ने की आधिकारिक घोषणा

बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के तारीखों का ऐलान शनिवार शाम 7:20 मिनट पर किया था. दोनों के बारे में एक साथ ही छात्रों को जानकारी दी गई हैं. 

 

 

बिहार 10वीं परीक्षा 2026: पूरा टाइमटेबल

तारीख दिन प्रथम पाली (9:30 AM - 12:45 PM)

द्वितीय पाली (2:00 PM – 5:15 PM)

17 फरवरी 2026 मंगलवार मातृभाषा मातृभाषा
18 फरवरी 2026 बुधवार गणित गणित
19 फरवरी 2026 गुरुवार द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा
20 फरवरी 2026 शुक्रवार सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी 2026 शनिवार विज्ञान विज्ञान
23 फरवरी 2026 सोमवार अंग्रेजी अंग्रेजी
24 फरवरी 2026 मंगलवार वैकल्पिक विषय (अरबी, फारसी, संस्कृत, मैथिली आदि) वैकल्पिक विषय
25 फरवरी 2026 बुधवार व्यावसायिक विषय -

बिहार इंटर परीक्षा 2026: पूरा टाइमटेबल

तारीख पहली पाली (9:30 AM - 12:45 PM)

दूसरी पाली (2:00 PM - 5:15 PM)

2 फरवरी बायोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, इकोनॉमिक्स, म्यूजिक फिजिक्स, फिलॉसफी, बिजनेस स्टडीज, फाउंडेशन कोर्स
5 फरवरी फिजिक्स ज्योग्राफी, बिजनेस स्टडीज, म्यूजिक
6 फरवरी अंग्रेजी आई.ए हिंदी, वोकेशनल अरबी
7 फरवरी केमिस्ट्री इंग्लिश, एग्रीकल्चर
9 फरवरी हिंदी वोकेशनल इलेक्टिव पेपर-1
10 फरवरी भाषाएं: उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली, बांग्ला साइकोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप
11 फरवरी म्यूजिक, वोकेशनल इलेक्टिव पेपर-2 सुरक्षा शिक्षा, पर्यटन, रिटेल, होम साइंस (ISC), तथा IA के गणित, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र
12 फरवरी समाजशास्त्र अकाउंटेंसी, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT
13 फरवरी तीनों संकायों की भाषाएं कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया & वेब टेक, योगा, वोकेशनल ट्रेड्स