menu-icon
India Daily

एपी एसएससी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 का ऐलान, कक्षा 10 के अंक मेमो अब कर पाएंगे चेक, तरीका बहुत है आसान

इस साल, कर्नाटक SSLC परीक्षा 2 26 मई से 2 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी - सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक. कर्नाटक कक्षा 10 सप्लीमेंट्री रिजल्ट karresults.nic.in पर देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Andhra Pradesh 10th Supplementary Marks out
Courtesy: Pinterest

AP 10th Supplementary Marks: एपी एसएससी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 12 जून को घोषित किया गया है. छात्र अपने रोल नंबर और DOB का उपयोग करके bse.ap.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परिणाम LEAP ऐप के माध्यम से भी उपलब्ध हैं. जिन लोगों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता है, वे आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से स्कूल हेडमास्टर से इसे प्राप्त कर सकते हैं. कर्नाटक SSLC 10वीं रिजल्ट 2025: - कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड ने आज यानी 13 जून 2025 को कर्नाटक SSLC 2 रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in के जरिए अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा, आप स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल, कर्नाटक SSLC परीक्षा 2 26 मई से 2 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी - सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक. कर्नाटक कक्षा 10 सप्लीमेंट्री रिजल्ट karresults.nic.in पर देखा जा सकता है.

इतने छात्रों ने दिया दोबारा परीक्षा 

2025 एसएसएलसी परीक्षा-2 में अपने परिणाम सुधारने के लिए पंजीकृत 11,818 छात्रों में से 6,635 छात्रों ने अपने परिणाम में सुधार किया है.

कर्नाटक एसएसएलसी 2 रिजल्ट 2025 कैसे जांचें?

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाना होगा.

चरण 2: होमपेज पर KSEAB 10वीं एसएसएलसी परीक्षा 2 परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

चरण 4: आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

परिणाम देखने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी.

  • पंजीकरण संख्या
  • जन्म तिथि

इधर उधर जानें से पहले छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वो बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें. यहां आपको सही और सभी जानकारी मिल जाएगी.