menu-icon
India Daily

8th Pay Commission: क्या सरकारी कर्मचारियों को कोविड काल का 18 महीने का DA एरियर देगी मोदी सरकार? जानें क्या है अपडेट

8वें वेतन आयोग की स्वीकृति से केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीदें बढ़ी हैं कि उनकी डीए एरियर और अन्य मांगों पर ध्यान दिया जाएगा. अगर सरकार आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए डीए एरियर का भुगतान करती है, तो यह लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Will central government employees get 18 months of DA arrears for the Covid period hopes increased a

केंद्र सरकार के हाल ही में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी देने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार अब कोविड-19 महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के महंगाई भत्ते (DA) एरियर को रिलीज़ करेगी. यह मुद्दा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महत्वपूर्ण है.

कोविड अवधि में क्यों रोका गया डीए?

महंगाई भत्ता, जिसे हर साल जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है, जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोक दिया गया था. सरकार ने यह कदम कोविड-19 महामारी के कारण सरकारी वित्त पर पड़ने वाले भारी दबाव के चलते उठाया. तीन किश्तों को रोककर सरकार ने कुल ₹34,402.32 करोड़ की बचत की थी, जिसे आर्थिक संकट से निपटने में उपयोग किया गया.

कर्मचारी संगठन की मांग
नेशनल काउंसिल जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (NC JCM), जो केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है, ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर डीए एरियर जारी करने की मांग की है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि, "भारत की मौजूदा आर्थिक स्थिति संतोषजनक है, और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के 18 महीने के डीए एरियर को भुगतान किया जाना चाहिए."

NC JCM के सचिव गोपाल मिश्रा ने यह भी मांग की कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए त्योहारी एडवांस और 12 वर्षों के बाद पेंशन पुनर्स्थापन जैसे अन्य सुझावों पर विचार करे.

क्या है सरकार का रुख?
सरकार ने लगातार यह कहा है कि डीए की तीन किश्तों को रोकने का निर्णय केंद्र के वित्तीय बोझ को कम करने के लिए लिया गया था. राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया, "महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के दौरान डीए की तीन किश्तों को फ्रीज करने का निर्णय लिया गया."

8वें वेतन आयोग से कर्मचारियों को उम्मीदें
16 जनवरी 2025 को, केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी. इस फैसले के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार अब डीए एरियर सहित अन्य लंबित मांगों को भी संबोधित कर सकती है. कर्मचारियों का मानना है कि सरकार के पास अब वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और डीए एरियर का भुगतान करने का अवसर है.

डीए एरियर का भविष्य
हालांकि सरकार ने अब तक डीए एरियर को लेकर कोई सकारात्मक घोषणा नहीं की है, लेकिन इस मुद्दे को कई बार संसद में उठाया गया है. इस फैसले पर आगे कोई भी कदम केंद्रीय कर्मचारियों के भविष्य और सरकार के वित्तीय दृष्टिकोण पर निर्भर करेगा.