नई दिल्ली: सर्दी की सुस्त सुबह में धातु बाजार ने अचानक करवट ली. MCX पर कारोबार शुरू होते ही चांदी की कीमतों में अप्रत्याशित उछाल दिखा. निवेशक हैरान रह गए क्योंकि एक ही दिन में चांदी रिकॉर्ड स्तर तक चढ़ गई. यह तेजी किसी एक कारण से नहीं, बल्कि वैश्विक आर्थिक हलचल और सुरक्षित निवेश की बढ़ती चाह का संयुक्त असर है. दिन के दौरान चांदी 19,000 रुपये तक चढ़ी और बाजार में नई ऊर्जा भर दी. .
कारोबार बंद होने तक 5 मार्च वायदा में 1 किलो चांदी 17,145 रुपये बढ़कर 2,40,935 रुपये पर बंद हुई. दूसरी ओर, 5 फरवरी वायदा में 10 ग्राम सोना 70 रुपये की बढ़त के साथ 1,39,940 रुपये पर बंद हुआ.
MCX पर शुक्रवार को चांदी ने ऐसा उछाल दिखाया जिसने बाजार का तापमान बढ़ा दिया. 5 मार्च वायदा में 1 किलो चांदी 17,145 रुपये बढ़कर 2,40,935 रुपये पर बंद हुई. दिन के कारोबार में यह 2,42,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंची, जो इसका सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर है.
जानकारों का कहना है कि सर्दी में यह तेजी अचानक जरूर लगी, लेकिन इसकी जड़ें वैश्विक आर्थिक संकेतों और मजबूत मांग में छिपी हैं. यह रैली चांदी को सोने से भी तेज़ गति वाली धातु बना रही है.
चांदी की चमक के साथ ही सोने ने भी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की. MCX पर 5 फरवरी वायदा में 10 ग्राम सोना 70 रुपये बढ़कर 1,39,940 रुपये पर बंद हुआ. लेकिन असली हलचल दिन के दौरान दिखी जब सोना 1,200 रुपये तक चढ़कर ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया था. विशेषज्ञ इसे लॉन्ग टर्म ट्रेंड का हिस्सा मान रहे हैं. रिटेल खरीदार भी इस तेजी को देख रहे हैं, हालांकि कीमतें अब आम बजट से बाहर जाती दिख रही हैं.
19 दिसंबर को 10 ग्राम सोना 1,34,196 रुपये पर था, जो अब 1.40 लाख के करीब पहुंच गया है, यानी 6,000 रुपये की साप्ताहिक बढ़त. चांदी भी 2,08,000 रुपये से 2,40,000 रुपये के पार निकल गई, यानी 32,000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी. यह उछाल बताता है कि बाजार में भागीदारी और मांग लगातार मजबूत हो रही है. आम लोग जरूर चौंक रहे हैं, लेकिन निवेशक इसे सुरक्षित दांव के रूप में देख रहे हैं. .