menu-icon
India Daily

Christmas Party 2025: क्रिसमस पार्टी में ये 5 भूल न करें, वरना जेल या भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है

क्रिसमस की खुशियों में अगर आप पार्टी कर रहे हैं, तो कुछ छोटी-सी गलतियां भारी पड़ सकती हैं. सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने से आपको जेल की सजा या जुर्माना हो सकता है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Christmas Party 2025: क्रिसमस पार्टी में ये 5 भूल न करें, वरना जेल या भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है
Courtesy: Pinterest

क्रिसमस का त्योहार अपने साथ खुशियों और उत्साह की बहार लेकर आता है, लेकिन उत्सव का मज़ा तभी पूरा होता है जब आप सुरक्षित और नियमों के दायरे में रहें. हर साल इस अवसर पर लोग दोस्तों और परिवार के साथ जमकर पार्टी करते हैं, लेकिन कभी-कभी छोटी-सी भूल बड़ी परेशानी में बदल जाती है. इस क्रिसमस पार्टी सीज़न में भी कुछ ऐसी गलतियाँ हैं जिनसे बचना बेहद जरुरी है, नहीं तो आप जेल की सजा या भारी जुर्माने का सामना कर सकते हैं.

पार्टियों के दौरान मस्ती में लोग अक्सर कानून के नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे छुट्टी का जश्न परेशानी में बदल जाता है. यह लेख खासकर उन मुख्य गलतियों पर ध्यान देता है जिनसे आपको बचना चाहिए. इन नियमों को समझकर और पालन करके आप अपने त्योहार को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और यादगार बना सकते हैं. अब जानते हैं उन पांच अहम बिन्दुओं के बारे में जिन्हें भूलकर भी न करें.

नशे में गाड़ी चलाना

क्रिसमस पार्टी में शराब का सेवन आम है, लेकिन नशे की हालत में गाड़ी चलाना गंभीर अपराध है. अगर पहली बार ऐसा करते पकड़े गए तो 10,000 रुपये का जुर्माना और 6 महीने तक की जेल हो सकती है. दूसरी बार यह जुर्माना बढ़कर 15,000 रुपये और जेल की सजा 2 साल तक हो सकती है. इसलिए पार्टी के बाद कार या बाइक चलाने से पहले अपनी स्थिति को अच्छी तरह परखें और सुरक्षित विकल्प चुनें.

पब्लिक प्लेस पर शोर

पार्टी के बाद जब आप कहां घूमने निकलते हैं, तो किसी सार्वजनिक स्थान पर बेमतलब शोर मचाना भी कानून की अवहेलना है. भारतीय दंड संहिता की धारा 290 के तहत शोर मचाने पर 200 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. इसका मतलब यह है कि चाहे आप कितने ही उत्साहित क्यों न हों, हमेशा यह ध्यान रखें कि सार्वजनिक स्थानों पर शांति बनाए रखें. इससे आप परेशानी से बच सकते हैं.

देर रात तक म्यूजिक बजाना

अगर आप आवासीय इलाकों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तेज आवाज़ या लाउडस्पीकर का उपयोग करते हैं, तो यह नियमों का उल्लंघन है. ऐसे मामलों में 10,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है और ध्वनि उपकरण जब्त भी किए जा सकते हैं. अगर इसके बावजूद आप नियम नहीं मानते, तो जेल की सजा भी हो सकती है. इसलिए म्यूजिक की आवाज़ सीमा के अंदर रखें.

सार्वजनिक जगह पर गंदगी फैलाना

पार्टी के बाद अगर आप सड़कों, पार्क या सार्वजनिक स्थानों में गंदगी फैलाते हैं, तो यह सफाई नियमों को तोड़ने जैसा माना जाता है. यह छोटी-सी गलती आपको परेशानी में डाल सकती है क्योंकि सफाई नियमों के उल्लंघन पर 250 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसलिए फेस्टिवल के बाद अपने आसपास की जगह को साफ रखें और जिम्मेदारी से कूड़ा निपटान करें.

सुरक्षा मानकों की अनदेखी

क्रिसमस के दौरान पटाखे फोड़ना या अन्य सुरक्षा से संबंधित गतिविधियाँ करते समय नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है. सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार, केवल ग्रीन पटाखों का ही उपयोग किया जाना चाहिए और मानकों का सख्ती से पालन करना चाहिए. यदि आप सुरक्षा मानकों को तोड़ते हैं, तो 200 से 5000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है और इसके बाद भी अगर आप नहीं मानते, तो जेल का जोखिम रहता है.