menu-icon
India Daily

Share Market Outlook: सोमवार को शेयर बाजार भरेगा उड़ान या गिरेगा धड़ाम, ये फैक्टर तय करेंगे मार्केट की चाल

Share Market Outlook For Monday: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुल सकता है. आइए जानते हैं किन फैक्टर्स पर सोमवार को शेयर बाजार की चाल डिपेंड करेगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Share Market Outlook For Monday
Courtesy: Social Media

Share Market Outlook For Monday: भारतीय शेयर बाजार धीरे-धीरे करके फिर से रफ्तार पकड़ रहा है. नवंबर के शुरुआती हफ्तों में भारी गिरावट देखी गई. हालांकि, महीना खत्म होते-होते बाजार वापस पटरी पर लौटते दिखा. 29 नवंबर को निफ्टी फिफ्टी 216.95 अंक चढ़कर 24131.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 759.05 अंक चढ़कर 79802.79 के स्तर पर बंद हुआ. अब 2 नवंबर को बाजार की चाल कैसी रहेगी यह कई फैक्टर्स पर डिपेंड करेंगा. आइए जानते हैं कि कल बाजार की चाल को कौन से फैक्टर प्रभावि करेगा. 

नवंबर के आखिरी दो सप्ताह में बाजार हरे निशान यानी बढ़त के साथ बंद  हुआ. अब ऐसा लग रहा है कि करेक्शन के बाद फिर से बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में सरकारी खर्च में तेजी और कॉरपोरेट आय में सुधार की उम्मीद की चलते बाजार ने रफ्तार पकड़ी है. इन सबके साथ महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत ने  निवेशकों के उत्साह को बढ़ा दिया है. ऐसे में सोमवार को बाजार बढ़क के साथ खुल सकता है. 

सोमवार को ये फैक्टर बाजार को करेंगे प्रभावित 

तेल की कीमत का दिखेगा असर: मध्य पूर्व में कम होते तनाव के बीच तेज की कीमतों में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है. ये शेयर मार्केट के लिए अच्छी खबर है. इसका प्रभाव सोमवार को शेयर मार्केट में देखने को मिल सकता है. 

GDP के आंकड़े भी बाजार को करेंगे प्रभावित: जुलाई-सितंबर तिमाही के जीडीपी के आंकड़े बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. इस अवधि में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4 फीसदी रही. पिछले 21 महीने में यह सबसे कम जीडीपी ग्रोथ रेट रही. 

RBI की मीटिंग का दिखेगा असर: अगले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक होनी है. यह 2024 की आखिरी बैठक होने वाली है. ऐसे में इसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. 4 से 6 दिसंबर के बीच होने वाली बैठक में लिए गए फैसले बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. 

विदेशी निवेशकों पर रहेगी नजर: FII यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों के ऊपर भी बाजार निर्भर करेगा. नवंबर के आखिरी सप्ताह में विदेशी निवेशकों ने खरीदारी में दिलचस्प दिखाई है. हालांकि, नवंबर के आखिरी दो सप्ताह को छोड़ दिया जाए तो उसके पहले विदेशी निवेशकों ने बेचने पर जोर दिया था. 

डिस्क्लेमर: इस खबर को सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. हम किसी को कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.