menu-icon
India Daily

PF हो या FD, 1 जून से बदल जाएंगे ये बड़े नियम; जानें क्या आपकी जेब पर पड़ेगा असर?

Rules Changes From 1st June 2025: भारत में कई नए वित्तीय नियम लागू हो जाएंगे. इससे यूजर्स को काफी सुविधा मिलेगी. चलिए जानते हैं इन संभावित बदलावों के बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Rules Changes From 1st June 2025

Rules Changes From 1st June 2025: 1 जून से भारत में कई नए वित्तीय नियम बदले जाएंगे। इनके साथ सेविंग, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पीएफ के एक्सेस समेत काफी कुछ बदलाव लेकर आएंगे. इन बदलावों का उद्देश्य फाइनेंशियल सर्विसेज को बेहतर बनाना और यूजर्स के लिए सर्विसेज को आसान बनाना है. इन बदलावों का उद्देश्य वित्तीय सेवाओं को बेहतर बनाना और यूजर्स के लिए प्रक्रियाओं को आसान बनाना है.

ईपीएफओ 3.0 लॉन्च: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा ईपीएफओ ​​3.0 का लॉन्च एक बड़ा अपडेट है. यह नया सिस्टम पीएफ से संबंधित कामों को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह लोगों को पीएफ का पैसा आसानी से निकालने, केवाईसी डिटेल्स को अपडेट करने और क्लेम प्रोसेस को तेज बनाने की अनुमति देगा. इसमें एक स्पेशल फीचर भी दिया जाएगा जिसमें एटीएम कार्ड की सुविधा दी जाएगी. इसमें यूजर्स को अपने पीएफ फंड को आसानी से एक्सेस करने का मौका मिलेगा. इसके लिए ऐप एटीएम का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

एफडी ब्याज टैक्सों में बदलाव:

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी 1 जून से अपनी एफडी ब्याज टैक्सों में बदलाव करने जा रहा है. नई टैक्सें ₹3 करोड़ से कम जमा के लिए 4% से 8.4% तक होंगी. सबसे ज्यादा टैक्स 30 से 36 महीने तक चलने वाली एफडी के लिए दी जाएगी. हालांकि, 5 साल की एफडी पर ब्याज 8.6% से घटकर 8% हो जाएगा, जो दिखाता है कि बैंक नई मार्केट स्थितियों के साथ कैसा तालमेल बिठा रहा है. 

क्रेडिट कार्ड नियम अपडेट:

20 जून, 2025 से, एक्सिस बैंक अपने रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड में बदलाव करेगा. रिवॉर्ड प्वाइंट कमाने, मर्चेंट कैटेगरी और रिवॉर्ड प्वाइंट वैधता के नियमों को अपडेट किया जाएगा. इन बदलावों का उद्देश्य यूजर्स को अपने कार्ड के लाभों को बेहतर ढंग से समझने और समझदारी से खर्च करने में मदद करना है. 

म्यूचुअल फंड का नया समय: 

सेबी ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड के लिए कट-ऑफ समय अपडेट किया है. 1 जून, 2025 से, नया समय होगा जिसमें ऑफलाइन लेनदेन के लिए दोपहर 3 बजे और ऑनलाइन लेनदेन के लिए शाम 7 बजे. अगर कोई इन समय के बाद निवेश करता है, तो लेनदेन नेक्स्ट वर्किंग डे के लिए प्रोसेस कर दिया जाएगा. 

आधार अपडेट की समयसीमा: 

आधार डिटेल्स को ऑनलाइन फ्री अपडेट करने की लास्ट डेट 14 जून, 2025 है. इसके बाद, ऑनलाइन ₹25 और केंद्रों पर ₹50 का शुल्क लिया जाएगा. यह भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए आधार डिटेल्स को अपडेट रखने की जरूरत दिखाता है.