हाल के दिनों में वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी देखी गई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत वर्तमान में लगभग 65 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. हालांकि, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है. मगर, आप जानते हैं कि दुनिया के कई देशों में पेट्रोल इतना सस्ता है कि 100 रुपये से भी कम में 35 लीटर की कार टंकी भरी जा सकती है?जबकि, पेट्रोल की कीमत 1.29 डॉलर यानी लगभग 113 रुपये प्रति लीटर है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया में उपलब्ध है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 0.028 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 2.45 रुपये है. लीबिया के पास अफ्रीका का सबसे बड़ा तेल भंडार है, जो वैश्विक स्तर पर नौवें स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस देश के पास 48.3 हजार मिलियन बैरल कच्चे तेल का भंडार है. हालांकि, 2011 में गद्दाफी सरकार के पतन के बाद से लीबिया राजनीतिक अस्थिरता और सिविल वॉर से जूझ रहा है, जिसके कारण तेल उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
⛽️ Gasoline prices (liter, U.S. Dollar):
— World of Statistics (@stats_feed) August 16, 2025
🇱🇾 Libya: $0.028
🇮🇷 Iran: $0.029
🇻🇪 Venezuela: $0.035
🇰🇼 Kuwait: $0.344
🇩🇿 Algeria: $0.354
🇪🇬 Egypt: $0.392
🇰🇿 Kazakhstan: $0.452
🇳🇬 Nigeria: $0.544
🇸🇦 Saudi Arabia: $0.621
🇦🇪 UAE: $0.700
🇮🇩 Indonesia: $0.774
🇷🇺 Russia: $0.785
🇺🇸 USA:…
सबसे सस्ता पेट्रोल: लीबिया, ईरान और वेनेजुएला
लीबिया के बाद ईरान में पेट्रोल की कीमत सबसे कम है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 0.029 डॉलर यानी करीब 2.54 रुपये है. ईरान के पास 208.6 हजार मिलियन बैरल तेल भंडार है, जो वेनेजुएला और सऊदी अरब के बाद तीसरे स्थान पर है. वहीं, वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत और भी कम है, मात्र 0.025 डॉलर प्रति लीटर. है. जबकि, वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार (303.8 हजार मिलियन बैरल) है, मगर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के कारण वो अपने तेल संसाधनों का फायदा नहीं ले पा रहा है.
अन्य देशों में सस्ता पेट्रोल
कई अन्य देशों में भी पेट्रोल की कीमतें भारत की तुलना में काफी कम हैं. कुवैत, अल्जीरिया, मिस्र, कजाकस्तान, नाइजीरिया, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में पेट्रोल सस्ता है. वहीं, अमेरिका, जो कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक है और जिसके पास 47.1 हजार मिलियन बैरल का भंडार है, वहां पेट्रोल की कीमत 0.923 डॉलर प्रति लीटर है. जबकि, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में यह कीमत 0.932 डॉलर और बांग्लादेश में 1.003 डॉलर है, जो भारत की औसत कीमत 1.154 डॉलर (लगभग 101 रुपये) से कम है.
सबसे महंगा पेट्रोल: हॉन्ग कॉन्ग और यूरोपीय देश
वहीं, दूसरी ओर, दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल हॉन्ग कॉन्ग में है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 3.578 डॉलर यानी लगभग 313.62 रुपये है. इसके अलावा, आइसलैंड ($2.45), डेनमार्क ($2.243), नीदरलैंड ($2.227), इजरायल ($2.138), स्विट्जरलैंड ($2.092), नॉर्वे ($2.027), आयरलैंड ($2.006) और इटली ($1.999) जैसे देशों में भी पेट्रोल की कीमतें काफी अधिक हैं. फ्रांस में यह कीमत 1.967 डॉलर, जर्मनी में 1.931 डॉलर, यूके में 1.814 डॉलर और चीन में 1.087 डॉलर है.
भारत में कीमतें स्थिर, वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं, जबकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में ईंधन की कीमतों पर टैक्सों और अन्य शुल्कों का बड़ा प्रभाव है, जिसके कारण उपभोक्ताओं को सस्ते कच्चे तेल का लाभ नहीं मिल पा रहा.