menu-icon
India Daily

PM Modi Birthday: '2047 तक नेतृत्व करें मोदीजी...,' मुकेश अंबानी ने पीएम को दी 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी और इच्छा जताई कि वह 2047 तक देश का नेतृत्व करें. उन्होंने मोदी को अवतार पुरुष बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत वैश्विक महाशक्ति बन रहा है. अंबानी ने मोदी के योगदान की सराहना की और उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की प्रार्थना की.

auth-image
Edited By: Km Jaya
मुकेश अंबानी और प्रधानमंत्री मोदी
Courtesy: Social Media

PM Modi Birthday: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें विशेष बधाई देते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि मोदी 2047 तक देश का नेतृत्व करते रहें. अंबानी ने कहा कि यह दिन 145 करोड़ भारतीयों के लिए उत्सव का दिन है क्योंकि आज देश के सबसे प्रिय और सम्मानित प्रधानमंत्री का जन्मदिन है. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने स्वयं मोदी को अवतार पुरुष के रूप में भारत की सेवा के लिए भेजा है, ताकि वह देश को विश्व की सबसे महान राष्ट्र बना सकें.

मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सबसे पहले गुजरात को आर्थिक शक्ति में बदल दिया और अब पूरे भारत को वैश्विक महाशक्ति में बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत अमृत काल में है और यह कोई संयोग नहीं है कि मोदीजी का अमृत महोत्सव इसी काल में आया है. अंबानी ने कहा कि मेरी गहरी कामना है कि जब भारत स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा तब भी मोदी देश की सेवा करते रहें.

प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं

रिलायंस चेयरमैन ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह पिछले तीन दशकों से मोदी को जानते हैं और उन्होंने ऐसा कोई नेता नहीं देखा जो भारत और भारतीयों के बेहतर भविष्य के लिए इतनी अथक मेहनत करता हो. उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना की. अंबानी ने अपने संदेश में कहा, 'आज हम सभी 145 करोड़ भारतीय मिलकर अपने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हैं. ईश्वर उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु बनाए रखें. मोदीजी ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हर क्षेत्र में प्रयास किया है और आज देश दुनिया की सबसे बड़ी ताकतों में शामिल होने की राह पर है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल आर्थिक क्षेत्र में बल्कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का नेतृत्व भारत को 2047 तक विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनाने में निर्णायक साबित होगा. 

देशभर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा की ओर से भी कई विशेष आयोजन शामिल रहे. इस अवसर पर जहां शाहरुख खान, आमिर खान और कंगना रनौत जैसे बॉलीवुड सितारों ने मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मंगलवार रात उनसे फोन पर बात कर शुभकामनाएं दीं. मोदी के सार्वजनिक जीवन के चार दशकों की उपलब्धियों और अनुभवों को याद करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और स्मृति इरानी ने भी अपने विचार साझा किए और उनके नेतृत्व को भारत के लिए प्रेरणादायी बताया.