क्रूड ऑयल के दाम लगातार नीचे जा रहे हैं. रविवार 30 नवंबर को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट दर्ज की गई. WTI क्रूड में 0.10 डॉलर यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 58.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 0.49 डॉलर यानी 0.78 प्रतिशत टूटकर 62.38 डॉलर प्रति बैरल हो गया. क्रूड के सस्ता होने का सीधा असर भारत के कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों पर पड़ा है.
गुड रिटर्न्स के डेटा के अनुसार शनिवार को कई शहरों में तेल के दाम सस्ते हुए. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 0.14 रुपये टूटकर 94.71 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. डीजल 0.17 रुपये गिरकर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया. भुवनेश्वर में पेट्रोल 0.09 रुपये सस्ता होकर 100.94 रुपये, डीजल 0.08 रुपये घटकर 92.52 रुपये प्रति लीटर हो गया. पटना में पेट्रोल 0.58 रुपये गिरकर 105.53 रुपये, डीजल 0.55 रुपये कम होकर 91.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया.
कुछ शहरों में तेल के दाम बढ़े भी हैं. जयपुर में पेट्रोल 0.38 रुपये महंगा होकर 105.07 रुपये, और डीजल 0.35 रुपये बढ़कर 90.53 रुपये प्रति लीटर हो गया. बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल 0.39 रुपये चढ़कर 106.74 रुपये, डीजल 0.36 रुपये बढ़कर 92.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. दरभंगा में पेट्रोल 0.52 रुपये बढ़कर 105.95 रुपये, और डीजल 0.48 रुपये बढ़कर 92.14 रुपये प्रति लीटर हो गया.
देश के बड़े महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ.