menu-icon
India Daily

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से 'लाल-लाल' हुआ पाकिस्तान का शेयर बाजार, मार्केट में बही 'खून' की नदियां, भीग गया पूरा 'आतंकिस्तान'

Pakistan Stocks Market Karachi Stock Exchange crashe after Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Pakistan Stocks Market Karachi Stock Exchange crashe after Operation Sindoor Airstrike Indian Airfor
Courtesy: Social Media

Pakistan Stocks Market Karachi Stock Exchange crashe after Operation Sindoor: भारत द्वारा मंगलवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) सूचकांक बुधवार सुबह 6,272 अंकों यानी करीब 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई.  इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में संचालित आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नेस्तानाबूत करके आतंकवाद की कमर तोड़ने के काम किया है.  भारत के इस जवाबी हमले से पाकिस्तान के शेयर बाजार में खून की नदीं बहने लगी, जिससे पूरा आतंकिस्तान भीग गया.

कराची स्टॉक एक्सचेंज में रिकॉर्ड गिरावट

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के कुछ ही घंटों बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 112,076.38 के निचले स्तर तक पहुंच गया. इस गिरावट ने निवेशकों में घबराहट फैला दी और व्यापक स्तर पर शेयरों की बिकवाली शुरू हो गई. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की आधिकारिक वेबसाइट ने "मेंटेनेंस में है" का संदेश दिखाना शुरू कर दिया.

गिरावट के पीछे क्या है कारण?

पाकिस्तानी बाजार में यह भारी गिरावट भारत द्वारा किए गए सटीक सैन्य हवाई हमलों के कारण हुई, जिसमें आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK के अंदर मौजूद आतंकी ढांचों को खत्म करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई. इससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया.

भारत और पाकिस्तान के बाजारों पर असर

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के शेयर बाजारों ने इस सैन्य कार्रवाई पर त्वरित प्रतिक्रिया दी. जहां पाकिस्तान का बाजार धड़ाम से गिरा, वहीं भारत के शेयर बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. भारतीय सेंसेक्स ने 80,844.63 की ऊंचाई और 79,937.48 की गिरावट दर्ज की. वहीं निफ्टी 24,449.60 के उच्च और 24,220 के निचले स्तर तक गया.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने यह सख्त कदम उठाया. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के नौ ठिकानों को लक्ष्य बनाकर हमला किया. भारतीय सेना ने जानकारी दी कि ये सभी ठिकाने विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर चुने गए थे और इनका आतंकवाद में सीधा हाथ था.

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बसे जिन आतंकी ठिकानों पर अटैक किया है वो हैं इस प्रकार हैं

  1. मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर (जैश-ए- मोहम्मद)
  2. मरकज तैयबा, मुरीदके (लश्कर-ए-तैयबा)
  3. सरजल, तेहला कलां (जैश-ए-मोहम्मद)
  4. महमूना जोया सियालकोट (हिजबुल मजाहिद्दीन)
  5. मरकज अहले हदीस, बरनाला (लश्कर-ए-तैयबा)
  6. मरकज अब्बस, कोटली (जैश-ए-मोहम्मद)
  7. मस्कर राहील शाहीद, कोटली (हिजबुल मुजाहिद्दीन)
  8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद (लश्कर-ए-तैयब)
  9. सैयदना बलिला कैंप, मुजफ्फराबाद (जैश-ए-मोहम्मद)

इन आंतकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक करके पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया. भारत के इस जवाबी हमले पर पाकिस्तान ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला है.