Bank Of Baroda Share Price: बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर खरीदकर रखने वालों को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को बैंक के चौथे तिमाही के नतीजे आते ही शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. शेयरों में 10 परसेंट की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लगा. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में 7 फीसदी की गिरावट देखी गई. मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 3.2 प्रतिशत बढ़कर 5,047.7 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने पिछले साल की मार्च तिमाही में 4,886.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था.
4 जून 2024 के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में यह सबसे बड़ी गिरावट है. तब बैंक के शेयरों में 16 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.
बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट इंटरेस्ट इंनकम 7 फिसदी गिरकर 11,019 करोड़ रुपये रही. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 11,793 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान कुल आय पिछले वर्ष की समान तिमाही के 33,774.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 35,851.85 करोड़ रुपये हो गई.
बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉपिट 8,132 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 8,106 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है. टैक्स एक्सपेंस भी 1,303 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,523 करोड़ रुपये हो गया. बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार दिखा है.
बैंक ने एक शेयर पर दिया 8.35 का डिविडेंड
Q4 के नतीजों के साथ बैंक ऑफ बड़ौदरा ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का भी तोहफा दिया है. बैंक ने प्रति शेयर के हिसाब से 8.35 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 6 जून रखी गई है. अगर आप इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड का लाभ मिलेगा.
बैंक के शेयरों में लगा लोअर सर्किट
आज Q4 के नतीजे आते ही बैंक के शेयर 10 फीसदी तक गिरे. बैंक के शेयर 27.18 रुपये गिरकर 221.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए. शेयरों में बिकावली की वजह से लोअर सर्किट लग गया. बैंक ऑफ बड़ौदा के 52 वीक हाई की बात करें तो यह 299 रुपये था और 52 वीक लो की बात करें तो इसके शेयर 190 रुपये के स्तर पर भी गए हैं.