menu-icon
India Daily

भारत-अमेरिका में जल्द तय होगी मिनी ट्रेड डील, 48 घंटे में लग सकती है मुहर, टैरिफ पर बनी बात!

भारत और अमेरिका के बीच एक सीमित व्यापार समझौते (मिनी ट्रेड डील) को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना अगले 24 से 48 घंटों में जताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते के तहत औसत टैरिफ दर लगभग 10% होगी. यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापक व्यापार समझौते (BTA) की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है, जिसकी बातचीत 9 जुलाई के बाद शुरू हो सकती है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
modi-trump
Courtesy: web

भारत और अमेरिका, दोनों वैश्विक अर्थव्यवस्था के अहम खिलाड़ी, लंबे समय से व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में दोनों देशों के बीच एक मिनी ट्रेड डील पर चर्चा अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. माना जा रहा है कि यह समझौता आने वाले 48 घंटों के भीतर पूरा हो सकता है. यह डील भविष्य में दोनों देशों के बीच बड़े व्यापारिक समझौते की नींव रखेगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सीमित व्यापार समझौते में औसतन 10% टैरिफ रखने पर सहमति बनी है. यह समझौता व्यापक और स्थायी व्यापार चर्चा की शुरुआत माने जाने वाली है. यह डील एक सीमित दायरे की होगी, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को धीरे-धीरे कम करना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि समझौते की रूपरेखा लगभग तैयार है और अब केवल अंतिम स्वीकृति का इंतजार है.

9 जुलाई के बाद शुरू हो सकती है BTA की बात

मिनी ट्रेड डील के बाद भारत और अमेरिका के बीच Bilateral Trade Agreement (BTA) यानी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर औपचारिक वार्ताएं 9 जुलाई के बाद शुरू हो सकती हैं. यह संभावित BTA, दोनों देशों के बीच व्यापार को और व्यापक व संतुलित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि किन उत्पादों या सेवाओं को इस मिनी डील में शामिल किया गया है, लेकिन विशेषज्ञ इसे "बड़ी डील की शुरुआत" बता रहे हैं.

अमेरिका अन्य देशों के साथ भी डील के करीब

इस बीच अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि अमेरिका कई अन्य व्यापारिक समझौतों के भी नज़दीक है. उन्होंने CNN के "State of the Union" कार्यक्रम में बताया कि 9 जुलाई की समयसीमा से पहले कई बड़े समझौते घोषित किए जा सकते हैं. इस तारीख के बाद कुछ देशों के लिए उच्च टैरिफ दरें लागू हो सकती हैं, जिन्हें पहले 2 अप्रैल को निर्धारित किया गया था लेकिन फिलहाल निलंबित हैं.

ट्रंप प्रशासन 100 देशों को भेजेगा पत्र

स्कॉट बेसेंट ने बताया कि अमेरिका उन 100 छोटे देशों को पत्र भेजने की योजना बना रहा है जिनके साथ अमेरिका का व्यापारिक संबंध कमज़ोर है. इन पत्रों में यह चेतावनी दी जाएगी कि यदि वे व्यापारिक मामलों में प्रगति नहीं करते, तो 1 अगस्त से उनके लिए फिर से 2 अप्रैल की टैरिफ दरें लागू कर दी जाएंगी. ट्रंप प्रशासन का यह कदम वैश्विक स्तर पर व्यापार संतुलन साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.