Share Market Down: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली, जिसने निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. दोपहर के बाद बाजार का माहौल अचानक बदला और सेंसेक्स 872 अंकों की गिरावट के साथ 81,186 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 261 अंकों से अधिक लुढ़ककर 24,683 पर पहुंचा.
इस गिरावट ने BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन को 438.03 लाख करोड़ रुपये तक ला दिया, जिससे निवेशकों को एक ही दिन में 5.64 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
गिरावट के प्रमुख कारण
बाजार में इस गिरावट का मुख्य कारण मुनाफावसूली को माना जा रहा है. इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में कमजोर शुरुआत और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा सोमवार को 525.95 करोड़ रुपये की निकासी ने भी बाजार पर दबाव बढ़ाया. रुपये की कीमत में भी 13 पैसे की गिरावट आई और यह 85.55 के स्तर पर पहुंच गया. साथ ही, भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट के 50 से अधिक मामलों और दो मौतों की खबर ने निवेशकों के बीच अनिश्चितता पैदा की, जिसे बाजार की गिरावट का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है.
सेक्टर्स और शेयरों का प्रदर्शन
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से केवल टाटा स्टील, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयरों में तेजी रही, जबकि बाकी 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. जोमैटो के शेयर में सबसे अधिक 4.10% की गिरावट देखी गई. मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड जैसे शेयर भी नुकसान में रहे. ऑटो, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर्स में भारी बिकवाली का दबाव रहा, जबकि मेटल और आईटी सेक्टर्स में मामूली तेजी देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में भी बिकवाली का दौर जारी रहा.
कोचीन शिपयार्ड के शेयर 7.50%, ट्यूट इनवेस्टमेंट 4.46%, आरआईटीईएस 6%, डेटा पैटर्न्स 5.6%, टिटागढ़ रेल सिस्टम 5.24%, बजाज होल्डिंग्स 6.86% और जायडस 4% तक टूट गए.
बाजार का समग्र रुख
NSE पर 2,844 शेयरों में से 746 में उछाल देखा गया, जबकि 2,021 शेयरों में गिरावट आई. 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 49 शेयरों में लोअर सर्किट और 115 शेयरों में अपर सर्किट लगा. 47 शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर थे, जबकि 16 शेयर 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर कारोबार कर रहे थे.
निवेशकों की बढ़ी चिंता
अमेरिका-भारत के बीच चल रही ट्रेड डील की चर्चा और कोविड के नए वैरिएंट की आशंका ने बाजार में अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है. निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे सतर्क रहें और बाजार की स्थिति पर नजर बनाए रखें.