menu-icon
India Daily

'चीनी कंपनियों के लिए निवेश के नियमों में ढील दे भारत', NITI आयोग ने दिया प्रस्ताव, आखिर क्या है वजह

सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग ने सुझाव दिया है कि चीनी कंपनियां बिना सरकारी मंजूरी के भारतीय कंपनियों में 24% तक की हिस्सेदारी ले सकें.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
India should relax investment rules for Chinese companies NITI Aayog proposes

भारत के प्रमुख नीति थिंक टैंक, नीति आयोग, ने चीनी कंपनियों के लिए निवेश नियमों में ढील देने का प्रस्ताव दिया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीति आयोग का कहना है कि मौजूदा सख्त नियमों के कारण कई महत्वपूर्ण सौदों में देरी हुई है. सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग ने सुझाव दिया है कि चीनी कंपनियां बिना सरकारी मंजूरी के भारतीय कंपनियों में 24% तक की हिस्सेदारी ले सकें.

क्या है मौजूदा नियम

 
वर्तमान में, चीनी कंपनियों के सभी निवेशों के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी लेना अनिवार्य है. नीति आयोग का यह प्रस्ताव विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) को बढ़ाने की पहल का हिस्सा है और इसे वाणिज्य मंत्रालय के उद्योग विभाग, वित्त मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय द्वारा समीक्षा की जा रही है. नीति आयोग ने विदेशी निवेश प्रस्तावों पर निर्णय लेने वाली समिति में सुधार का भी सुझाव दिया है. हालांकि, नीति आयोग की सलाहकारी भूमिका है और इसके सभी प्रस्ताव सरकार द्वारा लागू नहीं किए जाते.

2020 के बाद संबंधों में सुधार

2020 के सीमा विवाद के बाद लागू किए गए नियमों ने चीनी कंपनियों को सबसे अधिक प्रभावित किया. इन नियमों के कारण, जैसे कि चीन की BYD कंपनी का 2023 में 1 बिलियन डॉलर के इलेक्ट्रिक कार संयुक्त उद्यम का प्रस्ताव रद्द हो गया. दूसरी ओर, अन्य देशों की कंपनियां विनिर्माण और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में आसानी से निवेश कर सकती हैं, हालांकि रक्षा, बैंकिंग और मीडिया जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू हैं.

FDI में कमी और कूटनीतिक प्रयास

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद वैश्विक निवेश में कमी आई है, लेकिन चीनी निवेश पर भारत के प्रतिबंधों को FDI में भारी गिरावट का प्रमुख कारण माना जा रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में भारत में शुद्ध FDI केवल 353 मिलियन डॉलर रहा, जो मार्च 2021 में 43.9 बिलियन डॉलर की तुलना में रिकॉर्ड निचले स्तर पर है. इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पांच साल में पहली बार चीन का दौरा किया और सीमा तनाव को हल करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “दोनों देशों को व्यापारिक प्रतिबंधों से बचना चाहिए.”