menu-icon
India Daily

रॉकेट हुआ HAL का शेयर, सरकार से इस डील के बाद पकड़ी रफ्तार

HAL Share Price: 13 दिसंबर, शुक्रवार को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में तेजी देखी गई, क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने HAL को 12 सुखोई-30MKI लड़ाकू विमानों के लिए 13,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया. इन विमानों में 62.6% स्वदेशी मैटेरियल होगा, और सभी विमान HAL के नासिक प्लांट में बनाए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
HAL Share Price

HAL Share Price: शुक्रवार, 13 दिसंबर को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में तेजी देखी गई. इसका कारण रक्षा मंत्रालय द्वारा गुरुवार को HAL को 12 सुखोई-30MKI लड़ाकू विमानों बनाने के लिए 13,500 करोड़ का ऑर्डर देना है. इस ऑर्डर में विमानों के साथ जुड़े इक्यूपमेंट्स की खरीद भी शामिल है.

इन 12 सुखोई-30MKI विमानों में 62.6% मैटेरियल स्वदेशी होगी. बता दें कि HAL ने इंडियन डिफेंस मिनिस्ट्री के जरिए कई अहम हिस्सों का निर्माण भारत में ही किया है जिसके चलते यह संभव हो पाया है. इन सभी विमानों का निर्माण नासिक में स्थित HAL के प्लांट में किया जाएगा.

HAL के ऑर्डर बुक में बढ़ोतरी: 

ब्रोकरेज फर्म UBS के अनुसार, इस ऑर्डर के साथ HAL को फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए अब तक 40,000 करोड़ के मैन्यूफैक्चरिंग ऑर्डर मिल चुके हैं. यह उनके लक्ष्य 1 लाख करोड़ का 40% है. UBS ने यह भी कहा कि चौथी तिमाही में डिफेंस ऑर्डर और बढ़ सकते हैं. इसके चलते HAL को डिफेंस क्षेत्र में सबसे पसंदीदा कंपनी माना जा रहा है. 

HAL के शेयर शुक्रवार को 1.8% बढ़कर 4,745 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. नवंबर में 4,000 रुपये से नीचे पहुंचने के बाद, कंपनी के शेयरों में अब तक 18% का सुधार हुआ है. पिछले एक महीने में, HAL के शेयरों ने 14% की बढ़त दर्ज की है। HAL पर नजर रखने वाले 15 विश्लेषकों में से 14 ने इसे खरीदने की सलाह दी है, जबकि केवल एक ने बेचने की सिफारिश की है.