menu-icon
India Daily

Tamannaah Bhatia Video: लोगों की भीड़ में फंसी तमन्ना भाटिया, जैसे-तैसे खुद को निकाला बाहर, वीडियो देख गुस्साए फैंस

Tamannaah Bhatia Video: मुंबई में आयोजित जी सिने अवॉर्ड शो में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से तमन्ना भाटिया ने दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन कार्यक्रम के बाद उनके साथ हुई एक घटना ने फैंस के बीच उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tamannaah Bhatia
Courtesy: Social Media

Tamannaah Bhatia Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया शनिवार शाम मुंबई में आयोजित जी सिने अवॉर्ड शो में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन कार्यक्रम के बाद उनके साथ हुई एक घटना ने फैंस के बीच उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. तमन्ना की सुरक्षा व्यवस्था की कमी ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है.

तमन्ना ने जी सिने अवॉर्ड्स में अपने हिट गानों ‘आज की रात’, कैटरीना कैफ के मशहूर ट्रैक ‘शीला की जवानी’ और ‘काला चश्मा’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी. गोल्डन एम्बेलिश्ड ब्रालेट और हरी स्कर्ट में उनकी खूबसूरती और ऊर्जा ने सभी का ध्यान खींचा. लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया.

भीड़ में घीरी तमन्ना असहज

कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते समय तमन्ना को उनके उत्साहित फैंस की भीड़ ने घेर लिया. लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब थे. वायरल वीडियो में तमन्ना भीड़ के बीच असहज नजर आईं. हालांकि, उन्होंने धैर्य बनाए रखा और फैंस के साथ सम्मानजनक दूरी रखते हुए सेल्फी लीं. लेकिन इस दौरान उनकी असहजता साफ दिख रही थी. 

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस ने तमन्ना की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. एक यूजर ने लिखा, 'उनकी सुरक्षा कहां है?' दूसरे ने लिखा, 'वो असहज हो रही हैं, लोग समझते क्यों नहीं?'  तीसरे यूजर ने कहा, 'वो कितना असहज महसूस कर रही हैं, यह देखकर दुख होता है.' सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी हस्ती के लिए सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं थी.

सेलेब्रिटी सुरक्षा पर उठा सवाल

यह घटना सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ रही है. मुंबई जैसे शहर में, जहां फैंस का उत्साह आम है, मशहूर हस्तियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा जरूरी है. तमन्ना की इस घटना ने आयोजकों और सेलेब्रिटी मैनेजमेंट टीमों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं.

काम की बात करें तो तमन्ना हाल ही में तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ में नजर आई थीं, जिसमें हेबाह पटेल और वशिष्ठ एन. सिम्हा भी अहम किरदार में थे. उनकी एक्टिंग और डांस को दर्शकों ने खूब सराहा. तमन्ना की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फैंस उनके साथ एक तस्वीर के लिए कितने उत्साहित थे.