menu-icon
India Daily

Gold and Silver Rate: सोना-चांदी के दाम में हलचल, 1 लाख के करीब पहुंचा गोल्ड, चेक करें लेटेस्ट रेट

एमसीएक्स (MCX) पर भी सोने में हलचल देखने को मिली. अगस्त 2025 की एक्सपायरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 4 जुलाई को 96,735 रुपये के इंट्राडे लो तक गई थी और अंत में यह 96,988 रुपये पर बंद हुआ. यानी सोना फिलहाल दबाव में है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gold and Silver Rate
Courtesy: Pinterest

Gold and Silver Rate: अगर आप सोने-चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. भारत में 24 कैरेट सोने का भाव अब 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नजदीक पहुंच चुका है. पिछले हफ्ते यानी 1 जुलाई से 5 जुलाई तक सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई, लेकिन अब 1,170 रुपये की मामूली गिरावट के बाद यह 98,830 रुपये (10 ग्राम, 24 कैरेट) पर टिक गया है. 22 कैरेट सोना भी 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया.

5 जुलाई को 100 ग्राम सोने की कीमत 24 कैरेट में 9,88,300 रुपये और 22 कैरेट में 9,05,000 रुपये थी. अनुमान है कि 6 जुलाई को भी भाव लगभग इसी स्तर पर बने रहेंगे. हालांकि जुलाई महीने में अब तक कुल मिलाकर सोने की कीमतों में 0.44% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सोना-चांदी की कीमत में बदलाव 

एमसीएक्स (MCX) पर भी सोने में हलचल देखने को मिली. अगस्त 2025 की एक्सपायरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 4 जुलाई को 96,735 रुपये के इंट्राडे लो तक गई थी और अंत में यह 96,988 रुपये पर बंद हुआ. यानी सोना फिलहाल दबाव में है.

अब बात करें चांदी की तो, इसमें थोड़ी मजबूती दिखी है. एमसीएक्स पर सितंबर एक्सपायरी वाली चांदी 9 रुपये की बढ़त के साथ 1,08,438 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अनुमान है कि यह आने वाले सप्ताह में 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक भी जा सकती है.

आने वाले दिनों में अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा और लिबरेशन डे टैरिफ की समयसीमा सोने-चांदी की कीमतों को और प्रभावित कर सकती है. ऐसे में अगर आप निवेशक हैं, तो अगले कुछ दिन आपके लिए फैसले लेने के लिहाज से काफी अहम हो सकते हैं.

आज क्या है भारत में 24 कैरेट सोने का रेट

ग्राम आज कल परिवर्तन
1 ₹9,883 ₹9,883 0
8 ₹79,064 ₹79,064 0
10 ₹98,830 ₹98,830 0
100 ₹9,88,300 ₹9,88,300 0

आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम (INR)

ग्राम आज कल परिवर्तन
1 ₹9,060 ₹9,060 0
8 ₹72,480 ₹72,480 0
10 ₹90,600 ₹90,600 0
100 ₹9,06,000 ₹9,06,000 0

आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम (INR)

ग्राम आज कल परिवर्तन
1 ₹9,060 ₹9,060 0
8 ₹72,480 ₹72,480 0
10 ₹90,600 ₹90,600 0
100 ₹9,06,000 ₹9,06,000 0

आज भारत में 18 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम (INR)

ग्राम आज कल परिवर्तन
1 ₹7,413 ₹7,413 0
8 ₹59,304 ₹59,304 0
10 ₹74,130 ₹74,130 0
100 ₹7,41,300 ₹7,41,300 0

आज क्या है भारत में 24 कैरेट सिल्वर का रेट

ग्राम आज कल परिवर्तन
1 ₹110 ₹110 0
8 ₹880 ₹880 0
10 ₹1,100 ₹1,100 0
100 ₹11,000 ₹11,000 0
1000 ₹1,10,000 ₹1,10,000 0

आज भारत में प्रति ग्राम/किलोग्राम चांदी की कीमत (INR)

ग्राम आज कल परिवर्तन
1 ₹110 ₹110 0
8 ₹880 ₹880 0
10 ₹1,100 ₹1,100 0
100 ₹11,000 ₹11,000 0
1000 ₹1,10,000 ₹1,10,000 0