menu-icon
India Daily

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें आज कितने का मिल रहा है 24 कैरेट गोल्ड

31 अक्टूबर 2025 को सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जहां सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

babli
Edited By: Babli Rautela
सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें आज कितने का मिल रहा है 24 कैरेट गोल्ड
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Price: भारत में आज सोने और चांदी के दामों में मिला-जुला रुख देखने को मिला है. 24 कैरेट सोने की कीमत में गिरावट आई जबकि चांदी के रेट में उछाल दर्ज किया गया है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 24 कैरेट सोना 1,19,619 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा जबकि चांदी 1,46,783 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.  

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली में सोने की कीमत गिरकर 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं चांदी 3,300 रुपये बढ़कर 1,55,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. पिछले दिन के मुकाबले गुरुवार को सोना 1,000 रुपये सस्ता हुआ था. बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,24,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो गुरुवार को घटकर 1,23,400 रुपये पर आ गया.

सोने के अलग-अलग कैरेट का ताजा भाव

शुद्धता आज का रेट (रु. प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट 1,19,619
23 कैरेट 1,19,140
22 कैरेट 1,09,571
18 कैरेट 89,714
14 कैरेट 69,977
चांदी (999) 1,46,783 प्रति किलोग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी में तेजी

विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,983.87 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं हाजिर चांदी 1.21 प्रतिशत बढ़कर 48.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.12 प्रतिशत बढ़कर 99.34 डॉलर पर पहुंच गया, जिससे सोने पर दबाव बढ़ा.

वायदा बाजार में गिरा सोना और चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर आपूर्ति वाले सोने का भाव 941 रुपये या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,19,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं चांदी के दिसंबर अनुबंधों में 1,029 रुपये या 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे इसकी कीमत 1,45,052 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

आने वाले दिनों में क्या रहेगा रुझान?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर डॉलर मजबूत होता है तो सोने पर और दबाव बनेगा. हालांकि, वैश्विक राजनीतिक तनाव और शेयर बाजार में अस्थिरता से निवेशक एक बार फिर सोने की ओर रुख कर सकते हैं. फिलहाल निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे सोने की कीमतों में स्थिरता आने तक सावधानी बरतें.