menu-icon
India Daily

'आज का दिन मेरे अर्धशतक या शतक के लिए नहीं था...', जीत के बाद रोने लगीं जेमिमा रॉड्रिग्ज

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने कहा कि पिछले चार महीने वाकई बहुत मुश्किल रहे, लेकिन ये एक सपने जैसा लग रहा है और अभी तक पूरी तरह से साकार नहीं हुआ है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jemimah Rodrigues
Courtesy: X-@BCCI

नई दिल्ली: भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जीत लिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत में भारत की स्टार बैटर जेमिमा रॉड्रिग्ज ने अहम भूमिका निभाई. जेमिमा ने यादगार 127 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

मैच के बात करते हुए जेमिमा रॉड्रिग्ज भावुक हो गईं. उनकी आंखों में आंसू थे. जमिमा ने कहा कि सबसे पहले, मैं ईसा मसीह का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं क्योंकि मैं ये सब अकेले नहीं कर सकती थी. मुझे पता है कि उन्होंने आज मुझे इस मुश्किल से निकाला. मैं अपनी मां, अपने पिताजी, अपने कोच और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने इस दौरान मुझ पर विश्वास किया.

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने कहा कि पिछले चार महीने वाकई बहुत मुश्किल रहे, लेकिन ये एक सपने जैसा लग रहा है और अभी तक पूरी तरह से साकार नहीं हुआ है. आज का दिन मेरे अर्धशतक या शतक के बारे में नहीं था, आज का दिन भारतीय जीत के बारे में था. 

सेमीफाइनल में यादगार शतकीय पारी

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने हाई प्रेशर मैच में टीम इंडिया को संभाला. कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से उबारा. मिमा ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और इस दौरान 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जब भी मौका मिला तो चौका लगाया. इस दौरान कप्तान कौर के साथ मिलकर 167 रन की बेहतरीन साझेदारी की.  हरमनप्रीत तो शतक से चूक गईं और 89 रन पर आउट हो गईं लेकिन जेमिमा दूसरी तरफ से डटी रहीं और 115 गेंदों में उन्होंने अपना बेहतरीन शतक पूरा किया.

जेमिमा के करियर का तीसरा शतक था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला शतक था. खास बात ये है कि जेमिमा के तीनों वनडे शतक 2025 में ही आए हैं. इससे पहले उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ करियर का पहला शतक जमाया, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए  ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उसके लिए ओपनर फीबी लिचफील्ड ने सिर्फ 95 गेंदों में 119 रन की पारी खेली.