menu-icon
India Daily

मोथा का कहर जारी! 31 अक्टूबर से इन राज्यों में गरजेंगे बादल, सर्दी की एंट्री के साथ मिलेगा बारिश का डबल झटका

देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. उत्तर भारत में सर्दी दस्तक दे चुकी है जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में चक्रवाती तूफान मोंथा ने कहर मचा रखा है. भारतीय मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर को कई राज्यों में आंधी, बिजली और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
मोथा का कहर जारी! 31 अक्टूबर से इन राज्यों में गरजेंगे बादल, सर्दी की एंट्री के साथ मिलेगा बारिश का डबल झटका
Courtesy: X (IMD)

Aaj Ka Mausam: देशभर में अक्टूबर के आखिरी दिन मौसम ने अचानक करवट ले ली है. उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है जबकि दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

वहीं, पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिससे कई इलाकों में बर्फबारी और तापमान में गिरावट देखी जा रही है.

उत्तर भारत में सर्द हवाएं और बारिश का असर

मौसम विभाग के अनुसार 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव रहेगा. उत्तराखंड और हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति, ताबो और मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास पहुंच गया है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश से बढ़ेगी ठंड

उत्तर प्रदेश में मोंथा तूफान का असर साफ नजर आ रहा है. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, बाराबंकी और आजमगढ़ समेत 15 जिलों में अगले 24 घंटे तक तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना है.

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. बारिश थमने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जिससे सर्दी का एहसास और बढ़ेगा. बिहार में भी चक्रवाती परिसंचरण के कारण पटना, गया, बक्सर, गोपालगंज और दरभंगा में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. विभाग ने लोगों को खुले आसमान के नीचे न रहने की सलाह दी है.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ बढ़ा कोहरा

दिल्ली में मौसम ठंडा होने के साथ-साथ प्रदूषण ने स्थिति और खराब कर दी है. आसमान में बादल और धुंध की परत छाई हुई है. हवा की गति बेहद धीमी होने के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में जम गए हैं.

सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई 357 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. विवेक विहार और आनंद विहार में एक्यूआई 400 से ऊपर पहुंच गया है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बारिश के आसार बने हुए हैं जिससे प्रदूषण में कुछ कमी आ सकती है.

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी

आईएमडी ने पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दार्जिलिंग, आजिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में भारी वर्षा और भूस्खलन की संभावना जताई गई है.

चक्रवात मोंथा कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है, लेकिन इसके असर से पूर्वी भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी जारी रहेगी.