डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार को मार्केट खुलते ही गिर गए. कंपनी के शेयर का भाव 14 फीसदी से ज्यादा टूटा. इस वजह से शेयर का भाव 15120 रुपये के निचले स्तर पर आ गया. कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद ये भारी गिरावट देखी गई है. इन नतीजों से निवेशकों का धैर्य जवाब दे गया और उनके हाथ
निराशा लगी.
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के तिमाही नतीजों में नेट प्रॉफिट और रेवन्यू दोनों में गिरावट आई है. डिक्सन के दिसंबर के तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपना का नेट प्रॉफिट गिरकर 47.5 फीसदी गिर गया है. कंपनी को इस तिमाही में मुनाफा गिरकर 216 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि एक साल पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब दोगुना यानि 411.7 करोड़ रहा था.
रेवन्यू में भी आई गिरावट
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के रेवन्यू की बात करें तो वो घटकर 10435.7 करोड़ रह गया है. मार्केट खुलने के बाद मंगलवार सुबह 11.15 कंपनी के शेयर नेशनस स्टॉक एक्सचेंज पर 13.5 फीसदी गिर गए थे. नए साल के पहले महीने यानि जनवरी की बात करें तो कंपनी के शेयर में करीब 14.5 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं निफ्टी की बात करे तो यहां 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
क्या है गिरावट की वजह?
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में गिरावट की वजह ब्रोकरेज फर्मों की सिफारिशों को माना जा रहा है. दिसंबर महीने के तिमाही नतीजे घोषित होने के बाद ही ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कंपनी को अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है. इसी के साथ 12,600 रुपये का टारगेट प्राइज तय किया है, जो लगभग 28 फीसदी की संभावित गिरावट का संकेत देता है.
गोल्डमैन सेक्स ने दी सेल रेटिंग
गोल्डमैन सेक्स ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज को सेल रेटिंग दी है. उसने कंपनी का 10,240 रुपये टारगेट प्राइज तय किया है. ये मौजूदा प्राइज से करीब 41 फीसदी कम है. हालांकि कुछ ब्रोकेरज फर्में शेयर प्राइज को लेकर पॉजिटिव हैं.मोतीलाल ओसवाल ने 20,500 रुपये के टारगेट प्राइज के साथ कंपनी के शेयरों की खरीदारी की सिफारिश की है, जबकि सीएलएसए ने 18,800 रुपये के टारगेट प्राइज के साथ 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है.