नई दिल्ली: 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना नौवां केंद्रीय बजट सदन में रखेंगी. आमतौर पर रविवार को बाजार बंद रहते हैं लेकिन इस बार बजट के कारण विशेष ट्रेडिंग सत्र आयोजित किए गए हैं. MCX, NCDEX, NSE और BSE सभी सामान्य समय पर कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे. इससे निवेशकों को बजट के असर को लाइव देखने और रणनीति बनाने का मौका मिलेगा.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानी MCX रविवार को स्पेशल सेशन के तौर पर खुलेगा. प्री-ओपन सेशन सुबह 8:45 से 8:59 बजे तक चलेगा. उसके बाद सामान्य ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. क्लाइंट कोड में बदलाव की सुविधा शाम 5:15 बजे तक मिलेगी. इससे कमोडिटी ट्रेडर्स को लाइव कारोबार का पूरा फायदा होगा.
कृषि जिंसों का प्रमुख एक्सचेंज नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज यानी NCDEX भी रविवार को ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेगा. यहां प्री-ओपन सेशन सुबह 9:45 बजे शुरू होगा. सामान्य ट्रेडिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन शाम 5:15 बजे तक संभव रहेगा. एग्री कमोडिटी ट्रेडर्स के लिए यह बड़ा अवसर है.
यह स्वतंत्र भारत में दूसरी बार होगा जब रविवार को शेयर बाजार ट्रेडिंग के लिए खुले रहेंगे. इससे पहले 28 फरवरी 1999 को अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान ऐसा हुआ था. 2025 में बजट शनिवार को था तब भी MCX और NCDEX खुले रहे थे. अब बजट वाले दिन बाजार खुला रखना एक सामान्य प्रथा बनती जा रही है.
NSE और BSE दोनों रविवार को सामान्य समय पर खुले रहेंगे. सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होगी. पिछले 15 साल के आंकड़ों से पता चलता है कि बजट वाले दिन निफ्टी में औसतन सिर्फ 0.19 प्रतिशत की हलचल रहती है. लेकिन बजट के बाद वाले हफ्ते में रिटर्न लगभग सात गुना ज्यादा रहता है. इस बार भी निवेशक लंबी अवधि के असर पर नजर रखेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. विशेषज्ञों को उम्मीद है कि सरकार पूंजीगत खर्च में दोहरे अंकों की बढ़ोतरी करेगी. इससे इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और आर्थिक विकास को बल मिलेगा. बाजार खुले रहने से निवेशक इन घोषणाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकेंगे और अपनी पोजीशन मजबूत कर सकेंगे.