यहां मात्र 4% की ब्याज पर मिल रहा लोन, जानें कौन कर सकता है आवेदन?


Km Jaya
30 Jan 2026

पर्सनल लोन है महंगा विकल्प

    जब पैसों की जरूरत होती है तो लोग पर्सनल लोन लेते हैं. पर्सनल लोन पर ब्याज दर काफी ज्यादा होती है.

सबसे सस्ता सरकारी लोन

    सरकार किसानों को सबसे सस्ता लोन उपलब्ध कराती है. यह लोन किसान क्रेडिट कार्ड KCC के जरिए मिलता है.

KCC क्या है?

    KCC यानी किसान क्रेडिट कार्ड योजना. यह किसानों को खेती के लिए आसान लोन देती है.

सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज

    KCC पर किसानों को सालाना 4 प्रतिशत ब्याज देना होता है. यह सामान्य लोन की तुलना में बेहद कम है.

खेती की जमीन जरूरी

    KCC लोन लेने के लिए खेती की जमीन होना जरूरी है. जमीन के कागजात आवेदन में लगते हैं.

लोन माफी की सुविधा

    कई बार सरकार KCC लोन माफ भी कर देती है. खासकर चुनाव से पहले ऐसी घोषणाएं होती हैं.

मछली और पशुपालन वालों को लाभ

    खेती के अलावा पशुपालन और मछली पालन करने वाले भी पात्र हैं. इन गतिविधियों के लिए भी KCC मिलता है.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

    किसान बैंक की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया आसान और समय बचाने वाली है.

ऑफलाइन आवेदन का विकल्प

    नजदीकी बैंक शाखा जाकर भी KCC के लिए अप्लाई किया जा सकता है. बैंक कर्मचारी पूरी जानकारी देते हैं.

किसानों के लिए बड़ा सहारा

    KCC योजना किसानों की आर्थिक जरूरतों में मदद करती है. कम ब्याज में लोन किसानों को राहत देता है.

More Stories