Stock Market Update Today: मंगलवार, 6 मई 2025 को शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की. वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स 110.4 अंकों की तेजी के साथ 80,907.24 पर खुला. वहीं, एनएसई का निफ्टी 39.6 अंकों की बढ़त के साथ 24,500.75 पर ट्रेड करता दिखा. इससे पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 80,796.84 और निफ्टी 24,461.15 पर बंद हुआ था. हालांकि शुरुआत में बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों में कमजोरी दिखी, जहां स्मॉलकैप इंडेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई.
सेंसेक्स और निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
बता दें कि सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, इंटेरोज और टेक महिंद्रा जैसे शेयर हरे निशान में खुले. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सकारात्मक तिमाही नतीजों के बाद लगभग 1.85% की बढ़त हासिल की. वहीं, दूसरी तरफ सन फार्मा, टाइटन, अदानी पोर्ट्स और मारुति के शेयर लाल निशान में नजर आए. सन फार्मा में शुरुआती घंटों में करीब 1.44% की गिरावट देखी गई.
निफ्टी शेयरों में क्या रहा मूड?
बताते चले कि शुरुआती ट्रेडिंग में निफ्टी के 1,177 शेयर बढ़त में जबकि 781 गिरावट में कारोबार कर रहे थे. वहीं, 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा. गिफ्ट निफ्टी ने भी बाजार को हरे संकेत दिए. यह 24,561 के पिछले बंद से ऊपर 24,599 पर खुला, जिससे बाजार में सकारात्मक ओपनिंग की संभावना बन गई थी.
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, ''लगातार 13वें दिन एफआईआई की खरीदारी, कमजोर डॉलर, नरम कच्चे तेल की कीमतें और आरबीआई की नरम मौद्रिक नीति मिलकर बाजार को मजबूती दे रहे हैं. भारत-पाक तनाव के बावजूद बाजार लचीला बना हुआ है. हालांकि यह तनाव निकट भविष्य में सीमित रेंज में ट्रेडिंग ला सकता है.''
सेक्टोरल परफॉर्मेंस - फार्मा शेयरों में दबाव
अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे. निफ्टी आईटी में 0.73%, ऑटो में 0.53% और रियल्टी में 0.20% की बढ़त रही. लेकिन फार्मा इंडेक्स में 1.66% की गिरावट आई, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी दवा उद्योग को बढ़ावा देने वाले आदेश के कारण देखी गई. इसके अलावा, एशियाई बाजारों में भी हल्की बढ़त दिखी. हांगकांग का हैंगसेंग 152.35 अंक यानी 0.68% की तेजी के साथ 3,309.95 पर ट्रेड कर रहा था. शंघाई कंपोजिट भी समान तेजी के साथ ऊपर रहा.