menu-icon
India Daily

अनंत अंबानी को रिलायंस ने बनाया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मिलेगी 10 से 20 करोड़ तक की सैलरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अनंत अंबानी को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है, जिसके तहत उन्हें सालाना 10 से 20 करोड़ रुपये वेतन और कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी. जबकि उनके भाई आकाश और बहन ईशा नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने रहेंगे और इतने बड़े पैकेज के हकदार नहीं होंगे. यह कदम रिलायंस की उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है, जिसमें तीनों बच्चों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Anant Ambani
Courtesy: WEB

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अनंत अंबानी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है. इस नई जिम्मेदारी में उन्हें को सालाना 10 से 20 करोड़ रुपये तक सैलरी और दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी. वहीं, उनके भाई आकाश और बहन ईशा को इस स्तर का वेतन नहीं मिलेगा क्योंकि वे नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने रहेंगे.

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनने के बाद बढ़ेंगी अनंत की सुविधाएं

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि अनंत अंबानी को कंपनी में कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल किया गया है. इस पद पर उन्हें वेतन के साथ मकान, यात्रा, चिकित्सा और सुरक्षा जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके अलावा वे कंपनी के लाभ के आधार पर बोनस और कमीशन के भी हकदार होंगे. नियुक्ति के लिए शेयरधारकों से मंजूरी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मांगी गई है.

तीनों बच्चों को मिली अलग-अलग जिम्मेदारी

2023 में मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों – ईशा, आकाश और अनंत को रिलायंस के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में शामिल किया था, ताकि उत्तराधिकार योजना को सुदृढ़ किया जा सके. आकाश टेलीकॉम सेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन भी हैं. वहीं ईशा रिलायंस रिटेल और ई-कॉमर्स सेक्टर का नेतृत्व कर रही हैं. वहीं अनंत, रिलायंस के ऊर्जा और पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.0

भविष्य के नेतृत्व की तैयारी में जुटा अंबानी परिवार

तीनों बच्चे जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल जैसी कंपनियों के बोर्ड में भी शामिल हैं. अनंत अपनी मां नीता अंबानी के साथ रिलायंस फाउंडेशन में भी सक्रिय हैं. अनंत की नई नियुक्ति को रिलायंस के भविष्य के नेतृत्व के तौर पर देखा जा रहा है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि अनंत अब कंपनी के कामकाज में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे और अपने अनुभव व नेतृत्व से कंपनी के ऊर्जा सेक्टर को आगे ले जाएंगे.