menu-icon
India Daily

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा स्थगित, हरिद्वार में रुके श्रद्धालु, जानें लेटेस्ट अपडेट

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते प्रशासन ने चारधाम यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया है. मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज और रेड अलर्ट के मद्देनजर, यात्रा पर रोक लगाते हुए यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में रोक दिया गया है. इस निर्णय से हज़ारों लोग प्रभावित हुए हैं जो यात्रा पर निकले थे.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
heavy rains in Uttarakhand
Courtesy: WEB

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे के अनुसार, भारी बारिश के चलते प्रशासन ने पुलिस और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को हरिद्वार से आगे न बढ़ने दिया जाए. ऋषिकेश पहुंचे यात्रियों को भी वहीं रोका गया है. वहीं, रास्ते में जो लोग हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और 30 जून को 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश की संभावना जताई है.

उत्तरकाशी में बादल फटने से हुआ हादसा

उत्तरकाशी जिले के सिलाई बैंड क्षेत्र में शनिवार रात बादल फटने की घटना सामने आई जिसमें एक निर्माणाधीन होटल स्थल पर काम कर रहे आठ से नौ मजदूर लापता हो गए. ये सभी नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य के अनुसार, सिलाई बैंड के पास निर्माण कार्य चल रहा था, जहाँ भूस्खलन के चलते 10 मीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा बह गया. SDRF, NDRF और अन्य टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

यमुनोत्री मार्ग सहित कई हाईवे बंद

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते यमुनोत्री मार्ग सहित कई हाईवे हिस्सों को बंद कर दिया गया है. सिलाई बैंड के पास का मार्ग पूरी तरह बाधित है. इसके साथ ही लगातार बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया और राहत कार्यों की निगरानी का आश्वासन दिया.